दावा गांव में होगा राजस्थान का एक नंबर राजकीय बालिका अंग्रेजी माध्यम स्कूल: बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पहल,10 करोड़ की लागत से बनेगा ऐतिहासिक शिक्षा मंदिर
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा के दावा गांव में राजस्थान का एक नंबर राजकीय बालिका अंग्रेजी माध्यम स्कूल बनाया जाएगा। जिसमें सभी कक्षा कक्ष डिजीटल बनाए जाएंगे। नोखा में शैक्षिक स्तर को सुधारने व पिता ब्रह्मलीन संत श्री पदमाराम जी कुलरिया के सपने को पूरा करने के लिए पुत्र कानाराम-शंकर-धर्मचंद कुलरिया ने बीड़ा उठाया और दावा गांव में बालिकाओं के लिए अंग्रेजी माध्यम के नये स्कूल भवन बनाने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। करीब 10 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस भवन में गांव की बालिका विद्यार्थियों को कई सुविधाएं मिलेगी। जिसका प्रारूप इंडिया का सबसे बेस्ट आर्किटेक्ट द्वारा डिजयान द्वारा तैयार करवाया जा रहा है।
सरकार से मिली स्वीकृति
सरकार को पत्र भेजकर बालिका प्राथमिक विद्यालय को क्रमोनत करने एवं स्कूल के नामकरण करने तथा स्कूल के भवन को और बड़ा व अत्याधुनिक भव्य रूप देने की मांग की थी। जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया। जिसके संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कानाराम-शंकर-धर्मचंद से मिलकर राजस्थान सरकार द्वारा भेजा गया पत्र सौंपा व भवन निर्माण के लिए चर्चा की। इस अवसर पर सहायक निदेशक सीएसआर अनुभाग निदेशालय बीकानेर के दिलीप परिहार ने शिक्षा की अलख जगाने एवं गौसेवा व जनसेवा के क्षेत्र में समर्पित ब्रह्मलिन संत श्री पदमाराम जी कुलरिया एवं उनके पूरे कुलरिया परिवार द्वारा किए जा रहें सेवा कार्यों की प्रशंसा की।
बेटियां सशक्त होगी तभी देश मजबूत होगा
कानाराम-शंकर-धर्मचंद कुलरिया ने कहा कि लड़कों की तरह लड़कियों के भी सपने होते हैं। वे सीखना चाहती हैं, सपने पूरे करना चाहती हैं, अपनी क्षमता दिखाना चाहती हैं, काम करके परिवार की मददगार भी बनना चाहती हैं और इस तरह समाज निर्माण में भी योगदान करना चाहती हैं। उन्होंने आह्वान किया कि हम सभी बेटियों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाएं तो देश की तस्वीर में खुशहाली और संपन्नता का रंग घुल जाएगा।