नोखा में प्लॉट के विवाद में जान मारने की कोशिश: कहा-कब्जा करने की नियत से आए थे, मारपीट कर फायरिंग भी की
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा के सलूण्डिया रोड़ पर स्थित प्लॉट में बाऊण्डरी बनाने वाले मजदूरों के साथ मारपीट करने का मुकदमा नोखा थाने में दर्ज किया गया। दावा निवासी पाबूसिंह राजपूत ने मुकदमा दर्ज करवाया कि उसने गंगाराम भादू से सलूण्डिया रोड़ स्थित प्लाट जो मनोज राठी निवासी नोखा का है उसकी बाऊण्ड्री वॉल बनाने का काम ले रखा है। पिछले छः दिन इस काम को वो कर रहा था। प्लॉट में ही टेन्ट लगाकर मजदूर व कारीगरों के साथ रहता है।n
पाबूसिंह ने बताया कि शनिवार को सुबह करीब 5.30 बजे कालूसिंह, श्रवण भार्गव, किशनलाल के साथ टेंट में सो रहा था। उसी समय एक स्कार्पियो और 6-7 गाड़ियां प्लाट के पास आकर रुकी तथा गाड़ियों में से 20-25 आदमी उतरकर प्लॉट में घुसकर मारपीट की। हादसे के बाद लोगों ने हमें नोखा अस्पताल पहुंचाया। जहां से बीकानेर पीबीएम में रेफर कर दिया गया।
n
पीड़ित ने आरोप लगाया कि मारपीट करने वालों में बजरंग बिश्नोई, ओमप्रकाश मोलानिया, रमेश, जयकिशन बिश्नोई, रामस्वरुप बिश्नोई, रामदयाल थे। बाकि अन्य लोगों के नाम वो नही जानता देखकर पहचान सकता हूं। उनमें से किसी एक ने दो फायर किए तथा कहने लगे कि यह प्लॉट हमारा है। ये सभी लोग प्लॉपर कब्जा करने की नियत से आए थे।