नशा मुक्ति का संदेश देने 15 दिनों में 900 किमी की यात्रा कर नोखा पहुंचे स्काउट रोवर दल का स्वागत
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। राजकीय बागड़ी महाविद्यालय का रोवर दल सोमवार को अपनी 15 दिवसीय साइकिल यात्रा पूर्ण कर नोखा पहुंचा। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, स्थानीय संघ नोखा के सचिव राजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि यह रोवर दल” स्वच्छ भारत- नशा मुक्त भारत” का संदेश लेकर जन जागृति हेतु बीकानेर से हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू, झुंझुनू आदि पांच जिलों की यात्रा संपूर्ण कर नोखा पहुंचने पर नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल कुमार भूरा, समाजसेवी आसकरण भट्टङ, महाविद्यालय प्राचार्य मूलचंद गहलोत, जसवंत सिंह राजपुरोहित सीओ स्काउट, स्थानीय संघ सचिव राजेंद्र सिंह राठौड़, पार्षद मदन लाल सियाग, डॉ विनोद चौधरी, रोवर लीडर तेजकरण सहित कॉलेज स्टाफ व गणमान्य जनों ने रोवर्स का माल्यार्पण कर स्वागत किया। रोवर लीडर तेजकरण ने बताया कि 7 सदस्य रोवर दल को दिनांक 22 फरवरी,2022 को बीकानेर जिला कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा हेतु रवाना किया था जो 15 दिनों में 900 किलोमीटर की यात्रा संपूर्ण कर आज यहां पहुंचा है महाविद्यालय सभागार में इस दल के लिए एक सम्मान समारोह आयोजित कर अतिथि गणों द्वारा इन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।nकार्यक्रम के मुख्य अतिथि निर्मल कुमार भूरा ने कहा कि युवा अवस्था में ही व्यक्ति की आगामी दिशा तय हो जाती है तथा नशा मुक्त युवा ही सशक्त समाज व राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। विशिष्ट अतिथि आसकरण भट्टङ ने स्काउट गाइड गतिविधि को बालक बालिकाओं में संस्कार निर्माण की फैक्ट्री बताया। रोवर वासुदेव ने इस यात्रा के अनुभवों को साझा करते हुए इसे एक साहसिक वह प्रेरणादायी कार्यक्रम बताया। प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर नारायण दत्त सारस्वत ने युवाओं में नशे की लत को दीमक बताते हुए कहा की इससे दूर रहकर ही युवा अपना भविष्य सुरक्षित रख सकता है। इस अवसर पर प्रो. सत्यनारायण राजपुरोहित, डॉ. रणवीर सिंह, डॉ. अन्नाराम, व्याख्याता रामकिशन भांभू, केशव दान चारण, मूलचंद तावंणिया, बजरंग लाल तावंणिया, नवल किशोर सैनी, लालचंद गोयल सहित गणमान्य जन व विद्यार्थी उपस्थित थे।