अमर शहीद जगदीश बिश्नोई का शहादत दिवस आज, रक्तदान सहित कई कार्यक्रम होगें आयोजित
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। अमर शहीद जगदीश बिश्नोई हितार्थ संस्था नोखा के तत्वावधान में अमर शहीद जगदीश बिश्नोई की 5 वीं शहादत दिवस पर शुक्रवार को कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। शहीद के भाई रामनिवास देहड़ू ने बताया कि शुक्रवार को सुबह श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसके पश्चात रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। रात्रि में रात को आठ बजे कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देशनोक के गीतकार आनंद रतनू, प्रतापगढ के हास्य पैरोडी पार्थ नवीन, उत्तरप्रदेश के वीर रस कवि आकाश नौरंगी, उज्जैन के वीर रस कवि राहुल शर्मा, जयपुर वीर रस कवि अशोक चारण अपनी प्रस्तुतियां देगें।nnखेलगांव प्रतियोगिता अंतिम दौर में:- शहीद जगदीश बिश्नोई की स्मृति में आयोजित खेलगांव प्रतियोगिता में चार कब्बड़ी के मुकाबले खेले गए। जिसमें कुदसू, जसरासर, शिवाजी क्लब रोड़, शहीद क्लब काकड़ा विजेता रही। बॉलीवाल प्रतियोगिता में शहीद क्लब काकड़ा फाईनल में पहुंची।