नोखा में जगदीश बिश्नोई के पांचवे शहादत दिवस पर 375 व्यक्तियों ने रक्तदान कर दी श्रद्धांजलि

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।।  देश पर मर मिटने वाले भारत मां के वीर सपूतों की कुर्बानियों को भूलाया नहीं जा सकता। उन्हें हमारी ओर से सच्ची श्रृद्धांजलि यही है कि हम अपने समाज देश हित के कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते रहें। ये विचार शुक्रवार को नोखा के अमर शहीद जगदीश बिश्नोई के पांचवे शहादत दिवस पर श्रद्धाँजलि अर्पित करते हुए शहीद जगदीश बिश्नोई स्मारक पर नोखा नगरपालिका अध्यक्ष नारायण झंवर ने रखें। उन्होने कहा कि शहीद जगदीश बिश्नोई की शहादत से युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है कि हमें अपनी मातृभूमि के लिये हमेशा सबकुछ न्यौछावर करने के लिये तत्पर रहना चाहिए। युवा नेता व समाजसेवी आत्माराम तर्ड़ ने कहा कि रक्तदान महादान है। हर व्यक्ति को रक्तदान में भाग लेना चाहिए क्योंकि इससे शरीर में किसी प्रकार की खून की कमी नहीं होती है और अपने आप ही शरीर में रक्त की पूर्ति हो जाती है। नोखा के जवानों का देश की सेना में अहम योगदान है। सुभाष बिश्नोई व रिछपाल बिश्नोई इससे अवसर पर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल भूरा, भाजपा नेता शिवराज बिश्नोई, आसकरण भट्‌टड़, रामस्वरूप धायल, पंचायत समिति सदस्य गणपतराम बिश्नोई, जेडी मगरा के जगदीश खीचड़, नारायण जोशी, रामसिंह चरकड़ा, पार्षद जगदीश मांझू, हंसराज बिश्नोई, सुखराम भादू, शिखरचंद, रामनिवास जेगला, श्याम भादू, बजरंग पालीवाल, अर्जूनसिंह राठोड़, नरेन्द्र चौहान, प्रधानाचार्य नारायणदत्त सारस्वत, सीताराम देहड़ू, राजेन्द्र देहड़ू, सुनील पुनिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इससे पहले पुष्प अर्पित कर राजेनताओं व नोखावासियों ने श्रद्धांजलि दी। एनसीसी के छात्रों ने सलामी दी। वीरांगना रचना बिश्नोई ने भी पुष्पांजलि अर्पित की। इससे पहले गुरुवार को देर रात तक चली खेलगांव प्रतियोगिता में कब्बडी के मुकाबले में कुदसू व रोड़ा के बीच फाईनल मुकाबला में रोड़ा की टीम विजेता रही। बॉलीवाल में जसरासर व काकड़ा के बीच खेले गए फाईनल मुकाबले में काकड़ा की टीम विजेता रही। विजेताओं को पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर, वीरांगना रचना बिश्नोई, रामगोपाल भाम्भू, सुरेश गोदारा, गोपी लखारा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। ज्ञात रहे नोखा के जगदीश प्रसाद बिश्नोई 11 मार्च 2017 को सुकमा जिले में शहीद हुए थे।

n

375 ने किया रक्तदान:- अमर शहीद जगदीश बिश्नोई हितार्थ संस्था नोखा के तत्वावधान में अमर शहीद जगदीश बिश्नोई के पांचवे शहादत दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पालिका अध्यक्ष नारायण झँवर सहित युवाओं, नेताओं ने रक्तदान किया। शिविर में बीकानेर पीबीएम हॉस्पीटल की टीम ने रक्त संग्रहण किया। आयोजन समिति के सुभाष बिश्नोई व रिछपाल बिश्नोई ने बताया कि कार्यक्रम में शहीद जगदीश बिश्नोई की माँ चावलीदेवी, वीरांगना रचना बिश्नोई, भाई रामनिवास बिश्नोई, भाभी सरिता बिश्नोई, बेटा आरव व बेटी आस्था ने रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र सम्मानित किया।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page