पद्दोन्नति पर रोक व 25 सूत्रीय मांग पत्र पर ध्यान नहीं देने के विरोध में प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ के तत्वावधान में डिस्कॉम व्यापी आह्वान पर डिस्कॉम कर्मचारियों की पद्दोन्नति पर रोक हटाकर जल्द पद्दोन्नति करने व 25 सूत्रीय मांग को पूर्ण करने की मांग को लेकर बुधवार को प्रबंध निदेशक के नाम अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन सौंपा व विरोध प्रदर्शन किया। जोधपुर डिस्कॉम श्रमिक संघ के प्रदेश सँयुक्त महामंत्री चुन्नीलाल राजस्थानी के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष भँवरसिह बीदावत, प्रदेश मंत्री प्रेमसुख बिश्नोई, जिला संगठन मंत्री शिवपाल सिंह शेखावत, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, प्रचार मंत्री गोपीकिशन छींपा, जिला मंत्री जाफर अली, लेखाकार चंद्रप्रकाश, जिला कार्यसमिति सदस्य महादेव नाई, शंकरलाल बंजारा, अनिल रामावत, नितिन शर्मा आदि ने अधिशाषी अभियंता भूराराम चौधरी के माध्यम से प्रबंध निदेशक को ज्ञापन भेजा व लंच टाइम में विरोध प्रदर्शन किया।nसँयुक्त महामंत्री चुन्नीलाल राजस्थानी ने कहा कि डिस्कॉम प्रशासन ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए पूर्व में कई गई पददोन्नतियों के आदेश पर रोक लगाई लगाने के साथ ही कर्मचारियों की समयबद्ध पदोन्नतियों पर रोक लगाई गई जिसकी हम कड़े शब्दों में निन्दा करते हैं, जल्द कर्मचारियों की पदोन्नतियों पर लगी रोक हटाकर जल्द पदोन्नति की जावे अन्यथा मजबूरन श्रमिक संघ को आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा। जिलाध्यक्ष भँवरसिह बीदावत ने श्रमिक संघ के 25 सूत्रीय मांग पत्र को समाधान करने की बात कही।nजिला संगठन मंत्री शिवपाल सिंह शेखावत ने कर्मचारियों को राष्ट्रहित मे कार्य करते हुए एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया। जिला प्रचार मंत्री गोपीकिशन छींपा ने आभार जताया।