नोखागांव में दो दिवसीय शीतला माता का मेला आज से
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। आज से शीतला माता का मेला दो दिन भरेगा। इसको लेकर शीतला माता मंदिरों में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। नोखा गांव में स्थित प्राचीन मंदिर परिसर में 24 व 25 मार्च को मेला भरेगा। वहीं बच्चों के स्वास्थ्य की कामना को लेकर शीतला माता के मंदिर में विशेष पूजन होगा, साथ ही नमक चढ़ाया जाएगा। घरों में एक दिन पहले बुधवार को कई तरह के पकवान तैयार किए जाएंगे, इस खाद्य सामग्री का भोग शीतला माता के लगाया जाएगा। घरों में नई मटकियां रखी जाएगी। मटकियों का पूजन किया जाएगा । महिलाएं बासी ( ठंडा ) भोजन करेंगी व शीतला माता तालाब की मिट्टी निकालकर पुण्य लिया जाएगा। शीतला माता मंदिर के पास मेले में अस्थाई दुकानें लगाई जाएगी। इसमे खाने-पीने, खिलौने, प्रसादी, कृषि उपकरण की दुकानें सजेगी। शीतला माता मंदिर में दो दिन भरे जाने वाले मेले को लेकर बेरिकेड्स लगाए जा रहे है। साथ ही बिजली व्यवस्था व आमजन की सुरक्षा व्यवस्था भी की जा रही है। मेला स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है।