बीकानेर में बेटियों का परचम, साइंस और कॉमर्स दोनों में बेटियां आगे: साइंस में 97.56 परसेंट पास हुईं तो कॉमर्स में 98.28 परसेंट, संख्या में लड़के ज्यादा, देखें नोखा में किसके कितने प्रतिशत
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।।(प्रमोद बाहेती) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के बारहवी साइंस व कॉमर्स में बीकानेर की लड़कियों ने बाजी मारी है। दोनों ही सब्जेक्ट्स में लड़के संख्या में तो ज्यादा है लेकिन परसेंट में लड़कियों ने बाजी मारी है। खास बात ये है कि दोनों विषयों में बीकानेर में फेल होने वाले स्टूडेंट्स दो से तीन परसेंट ही है, बाकी सब पास है।n
साइंस में बीकानेर के 3032 लड़के परीक्षा में बैठे थे, जिसमें 2500 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन से पास हो गए, जबकि 359 स्टूडेंट्स के सेकंड डिविजन और महज एक स्टूडेंट ही थर्ड डिविजन पास हुआ है। वहीं लड़कियों में तो एक भी ऐसी स्टूडेंट नहीं है, जिसके थर्ड डिविजन आया हो। 1509 लड़कियों ने साइंस में परीक्षा दी थी,जिसमें 1367 लड़कियों ने फर्स्ट और 106 लड़कियों की सेकंड डिविजन रही। 47 लड़के सिर्फ पास हुए हैं जबकि पांच लड़कियां भी महज पास हुई। लड़कियों का रिजल्ट 97.95 परसेंट और लड़कों का 95.88 परसेंट रहा।
n
कॉमर्स में भी लड़कियों का रिजल्ट परसेंट के लिहाज से लड़कों से बेहतर रहा है। हालांकि लड़कों की संख्या ज्यादा रही। बारहवीं कॉमर्स में बीकानेर से 781 लड़कों ने एग्जाम दिया, जिसमें 474 स्टूडेंट फर्स्ट डिविजन, 262 स्टूडेंट्स सेकंड डिविजन और 23 स्टूडेंट्स थर्ड डिविजन से पास हुए। वहीं लड़कियों में 407 ने एग्जाम दिया था। इसमें 318 लड़कियों ने फर्स्ट डिविजन, 75 ने सेकंड डिविजन और 7 लड़कियां थर्ड डिविजन रही। लड़कों का रिजल्ट 97.18 परसेंट रहा जबकि लड़कियों को 98.18 परसेंट रहा।
nसाइंस बायो व मेथ्स केn
n
n
n
n
n
n
n
n
कॉमर्स के स्टूडेंट्स
nn
n
n
n
n
n
n
n
n
n
n
n