आचार्य महाश्रमण के आगमन को लेकर पालिका में बैठक: साफ-सफाई दुरुस्त रखने के दिए निर्देश, सफाई निरीक्षकों को किया पाबंद
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। तेरापंथ सभा भवन के अध्यक्ष निर्मल कुमार भूरा ने नोखा नगर पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर को अवगत करवाया गया कि तेरापंथ धर्मसंघ के 11 वां आचार्य महाश्रमण एवं साध्वी प्रमुख विश्रुत विभा अपनी धवल सेना के साथ नोखा शहर में 04 जून 2022 को आ रहे है। इनके आगमन पर नारायण झंवर ने सफाई व्यवस्था हेतु समस्त सफाई कर्मचारियों एवं लक्ष्मीनारायण एवं निर्मल कुमार सफाई निरीक्षक एवं समस्त हल्का जमादारो के साथ समस्त नोखा शहर की सफाई संबंधी बैठक पालिका मीटींग हॉल में आयोजित की गई। जिसमें समस्त चर्चाओ के साथ यह निर्णय लिया गया कि उक्त सफाई का जिम्मा पालिका उपाध्यक्ष निर्मल कुमार भूरा की देखरेख में कार्य करने हेतु सफाई निरीक्षको एवं हल्का जमादारो का पाबंद किया गया। यह भी निर्णय लिया गया कि समस्त कार्मिको को सड़को, गलियों की सफाई की अच्छी व्यवस्था के निर्देश दिये कि आचार्य महाश्रमण के आने पर शहर की पूर्णतया सफाई व्यवस्था करने हेतु समस्त कर्मचारियों को पाबंद किया गया कि अपने अपने जोन की सड़के, नालियो एवं सड़को पर मिट्टी, आकड़े, किकर हटाकर सफाई व्यवस्था को सुदृढ बनावें। इस हेतु इन्होने सलुण्डिया रोड़, उत्तर आउटर सिग्नल, नेशनल हाईवे 89 से पोस्ट ऑफिस होते हुए जैन चौक, महावीर चौक की साफ सफाई हेतु रोड़ स्वीपर मशीन द्वारा विशेष सफाई के निर्देश दिये गये साथ ही अध्यक्ष ने जोरावरपुरा क्षेत्र तेरापंथी भवन, समता भवन के आस-पास के क्षेत्र, संतोषी चौक, चाण्डक भवन एवं अन्य सभी क्षेत्रो में सफाई की विशेष व्यवस्था व अतिरिक्त कर्मचारी लगाकर सफाई करने के लिये सभी कार्मिको को पाबंद किया गया। नोखा शहर की मुख्य मुख्य सड़को को भी रात्रि में सफाई व्यवस्था सुदृढ करने के आदेश प्रदान किये गये एवं पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय चौधरी से टेलिफोनिक वार्ता कर अवगत करवाया गया कि उक्त क्षेत्र में पेच वर्क का कार्य करवाने हेतु कहा गया। तब श्री चौधरी अधि.अभि . ने उक्त कार्य करने का आश्वासन दिया गया। तत्पश्चात् कर्मचारियो को पाबंद भी किया गया कि किसी भी कार्मिक द्वारा इस कार्य में लापरवाही एवं शिथिलता बरती गई उक्त कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी। बैठक में उपाध्यक्ष निर्मल कुमार भूरा, अधिशासी अधिकारी अविनाश शर्मा, जोरावरपुरा बस्ती के वार्ड नं. 31 के पार्षद प्रतिनिधि नारायणसिहं राजपुरोहित भी उपस्थित रहें।