धर्मशाला की घेराबंदी कर शनिवार तड़के दबोचा, जालौर पुलिस को सौंपा: रीट मामले में वांछित अपराधी को मुकाम से अरेस्ट कर ले गई SOG

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। रीट मामले में वांछित अपराधी राजू इराम को एसओजी की टीम ने शुक्रवार तड़के मुकाम की एक धर्मशाला से गिरफ्तार किया है। जालौर के कूकावास के रहने वाले इराम के खिलाफ प्रदेश के कई जिलों में एनडीपीएस एक्ट, शराब तस्करी, हत्या का प्रयास समेत 36 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। 28 सितंबर, 2021 को हुई रीट परीक्षा लीक होने के बाद से पुलिस इराम की तलाश में जुटी थी। इस मामले में पुलिस अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हैं। नोखा सीओ भवानीसिंह ने बताया कि गुरुवार देर रात रीट परीक्षा में वांछित अपराधी के मुकाम में छिपे होने की सूचना मिली। इस पर नोखा सीआई ईश्वरप्रसाद व जसराससर एसएचओ देवीलाल की टीम ने मुकाम की कई धर्मशालाओं व घरों की तलाश ली। एक धर्मशाला की पार्किंग में सफेद स्कार्पियों खड़ी मिली। आरोपी के पास हथियार होने की सूचना थी। ऐसे में धर्मशाला की घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से कोई हथियार नहीं मिला। उसके साथी भीनमाल निवासी राहुल बिश्नोई और सेवड़ी निवासी आसूराम बिश्नोई को दस्तयाब किया है। टीम ने उन्हें शनिवार दोपहर जालौर पुलिस के हवाले कर दिया। जालौर पुलिस की टीम में सांचोर सीओ रूपसिंह इंदा, रानीवाड़ा थानाधिकारी सवाईसिंह, स्पेशल टीम प्रभारी लालराम, बागरा थानाधिकारी तेजूसिंह, कोतवाली जालौर के उपनिरीक्षक खंभाराम, तकनीकी विशेष एसपी ऑफिस जालौर कांस्टेबल किशनलाल शामिल थे।nnअंतरराज्यीय हार्डकोर अपराधी है, नकद इनाम घोषित:- अपराधी इराम राजस्थान के टॉप टेन हार्डकोर अपराधियों की लिस्ट में शामिल है। जोधपुर रेंज में भी वह टॉप लिस्ट में है। जालौर व सिरोही में उस पर पांच-पांच हजार व रेंज स्तर पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित है। पेपर लिक प्रकरण में उसके खिलाफ सिरोही व जालौर में मामले दर्ज हैं।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page