50 लाख रुपए की फिरौती मांगी, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। गाड़ी रोककर 50 लाख रुपए मांगने और रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। गोगलाव निवासी वीणा कांकरिया ने इस संबंध में नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। वीणा ने पुलिस को बताया कि 22 अप्रैल को अशोक लूणावत, मनीष भादू, सुरेश तर्ड तथा एक अन्य ने नागौर के गोटन के एलके सिंघानिया लाल कमल्पथ एंजुकेशन में पढ़ने वाले मेरे 2 बेटों को वीडियोकॉल पर दिखाकर मुझे धमकी दी कि जल्दी से 20 लाख रुपए हमें भिजवाओ नहीं तो दोनों लड़कों का किडनैप कर लेंगे। उसके बाद आरोपियों ने लगातार 20 लाख रुपए मांगते रहे। 2 जून को मैं, मेरी सास, मेरा छोटा लड़का जोधपुर से नोखा आए। नोखा में आरोपियों ने हमारा पीछा करना शुरू कर दिया। जैन चौक के पास एक कार हमारी गाड़ी के आगे आकर रुकी और उसमें से नोखा निवासी अशोक लूणावत, कुदसू निवासी मनीष भादू, जसरासर निवासी सुरेश तर्ड और दो अन्य लोग नीचे उतरे। इन लोगों ने हमारे गाड़ी चालक माडिया निवासी रविंद्र गोदारा को कहा कि कांच नीचे उतार और दरवाजा खोल। चालक ने जब कांच उतारा तो उसको कहा कि सेठ कहा है। उससे पूछा सेठ कहां है। फिर मेरी साइड का गेट खोलने की कोशिश की। आरोपियों ने कहा, अब तुम्हें नहीं जाने देंगे। अपने पति को फोन कर और 50 लाख रुपए भिजवाने का कह। नहीं तो सभी को जान से मार देंगे। इतने में गाड़ी चालक रविंद्र ने गाड़ी को बैक करते हुए स्पीड से आगे बढ़ा दी और नोखा थाने ले आया। सारा मामले की सीसीटीवी फुटेज भी है। विदित रहे कि 2 माह से अशोक, मनीष और सुरेश तर्ड तथा इनका एक और साथी हमें कॉल कर रुपए मांग रहे हैं।