इग्नू: प्रवेश एवं परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। मांगीलाल बागड़ी राजकीय महाविद्यालय नोखा में स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्र समन्वयक डॉ रणवीर सिंह ने बताया कि इग्नू के सत्र जुलाई 2022 में प्रवेश लेने हेतु ऑनलाईन प्रवेश आवेदन पत्र भरने आरम्भ हो चुके है। फार्म भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 है। कोई भी व्यक्ति/विद्यार्थी इस केन्द्र के माध्यम से प्रमाण पत्र कार्यक्रम, डिप्लॉमा, बीए एवं एमए कर सकते है। बीए में छात्र अपनी इच्छानुसार ऐच्छिक विषयों का चयन कर सकते है। एम ए अंग्रेजी, हिन्दी, राजनीति विज्ञान एवं लोक प्रशासन विषय में कर सकते है। इसके अतिरिक्त छह माह के प्रमाण पत्र कार्यक्रम सीपीएलटी (प्रयोगशाला तकनीक) , सीआईटी (सूचना प्रौद्यौगिकी) एवं डीसीई (अंग्रेजी में रचनात्मक लेखन) एक वर्ष का डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते है। यह पाठ्यक्रम ओडीएल मोड (ओएलडी मोड) से होगे। सभी पाठ्यक्रम मान्यता प्राप्त है। अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट के जरिए 31 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन फार्म भरते समय छात्र क्षेत्रीय केन्द्र जोधपुर 88)अध्ययन केन्द्र एलएससी ( मांगीलाल बागड़ी कॉलेज, नोखा ) कोड 88054 का चयन कर सकते है । सभी प्रवेशित विद्यार्थियों इग्नू के द्वारा निःशुल्क पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवायी जायेगी। फार्म ऑनलाईन भरने हेतु महाविद्यालय में आ कर सम्पर्क कर सकते है। इसी तरह जनवरी 2022 में छह माह के प्रमाण पत्र कार्यक्रम प्रयोगशाला तकनीक, सूचना प्रौद्योगिकी में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को जून 2022 की परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु 25 जून 2022 तक आवेदन करना होगा। साथ ही जनवरी-2022 में प्रवेश लेने वाले सीआईटी (सर्टीफिकेट प्रोग्राम इन इन्फोरमेंसन टैक्नोलॉजी) के विद्यार्थी 15 जून 2022 तक अपने असाईन्मेंट ऑनलाईन जमा करवा सकते है।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page