अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: नोखा में आयोजित हुआ सामूहिक कार्यक्रम, देखें नोखा के ग्रामीण क्षेत्रों में योग की झलक

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नोखा शहर के सभी राजकीय, निजी विद्यालय, समस्त सरकारी कार्यालयों के कार्मिक, आयुर्वेद विभाग के चिकित्सक तथा पतंजलि योग विद्यापीठ के योग शिक्षक, शारीरिक शिक्षक ग्रामीण राजकीय बाबा छोटू नाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय में निर्धारित समय पर उपस्थित होकर योगाभ्यास किया।n

n

n

इस अवसर पर पतंजलि योग विद्यापीठ के अध्यक्ष रमेश व्यास ने बताया की योग का कोई विकल्प नहीं है। बढ़ रहे दवाओं का विशाल व्यापार मानसिक तनाव अपराध अशांति इत्यादि से हम तभी मुक्त रह सकते हैं। जब हम हमारे जीवन में नियमित योग को अपनाया है।

n

नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति को स्वस्थ कैसे रखा जा सके, यह योग कला से सीखने का जीवंत उदाहरण है।

nn

n

n

इस अवसर पर नोखा के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी माया बजाड़, बाबा छोटू नाथ के प्रधानाचार्य नारायण दत्त सारस्वत, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश पूनिया ने विचार रखें। योग शिक्षक बद्रीनारायण कुमावत ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रार्थना, योग संदेश, शीथलन के अभ्यास खड़े होकर योग करना, बैठकर योग करना, लेट करयोग करना, पीठ के बल योग करना , प्रणायाम इत्यादि गतिविधियों पर योग करवाया जाएगा। योगाभ्यास नोखा के उपखंड अधिकारी स्वाति जी गुप्ता के निर्देशन में हुआ।

nn

n

n

कार्यक्रम में नोखा के सीबीईईओ माया बजाड़, चिकित्सा विभाग के चिकित्सक, एवं भिन्न-भिन्न सरकारी कार्यालयों के अधिकारीगण व कार्मिक शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य शिवनारायण भादू, पतराम भादू अनेक प्रधानाचार्य व शिक्षक सम्मिलित हुए। लेखराम गोदारा ने बताया कि जो कार्मिक व शिक्षक दूसरे जिलों में कार्यरत है उनके लिए अपने गृह जिले में नजदीक योग स्थल पर भाग लेकर अपने आप को लाभान्वित किया जा सकता है।।

nnn

बच्चों ने घरों में भी योग किया
nn 

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page