धरती के श्रृंगार की तैयारी; नोखा थाने में जवानों ने पौधारोपण किया, अब तक 400 पौधे लगाए
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा। नोखा क्षेत्र में मानसून की बरसात का दौर शुरू हो चुका है। बारिश होने के बाद से जहां किसानों ने अपने खेतों की ओर रुख किया है, वहीं नोखा पुलिस की ओर से पौधरोपण का अभियान चलाया जा रहा है। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड ने बताया कि सत्र 2022 में ज्यादा से ज्यादा नए पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए नोखा थाने के अधिकारी व जवान जुट गए हैं। बरसात के शुरू होते ही रविवार को जवानों द्वारा पौधारोपण के लिए अभियान के तहत 30 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर जवानों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। ज्ञात रहे इससे पहले भी थाना परिसर व आसपास के क्षेत्र में करीब 400 थानाधिकारी जांगीड़ के नेतृत्व में लगाये जा चुके है।nnnnमहावीर इंटरनेशनल अपेक्स के स्थापना दिवस पर ग्रीन एंड क्लीन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत नोखा वीरा केंद्र ने पौधरोपण कार्य किया। केंद्र की अध्यक्ष सुषमा बजाज ने बताया कि रविवार को इस का शुभारंभ उपखंड कार्यालय से उपखंड अधिकारी स्वाति गुप्ता ने किया। वीरा केंद्र की सचिव सरला अग्रवाल ने कहा कि वीरा केंद्र कस्बे के विभिन्न क्षेत्रों में करीब सौ पौधे लगाकर इनकी देखभाल का कार्य करेगे। इस अवसर पर प्रिया राठी, चंद्रा लखोटिया, सुनीता खीचड,मैना तापड़िया, वीर केंद्र के सचिव अनिल जैन, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ श्याम बजाज आदि उपस्थित थे।