46 आवासीय मकान हुवे क्षत्रिग्रस्त, प्रशासन ने करवाया सर्वे, केश कला बोर्ड के अध्यक्ष गहलोत ने बरसात से प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर लिया जायजा
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा तहसील में गत 13 जुलाई से हुई अत्यधिक वर्षा से ग्राम जांगलू, देसलसर हियादेसर में कुल 46 कच्चे व पक्के आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। तहसीलदार कार्यालय के ऑफिस कानूनगो रामेश्वर पुनिया ने बताया कि जिसका प्रशासन द्वारा सर्वे कार्य पूर्ण किया जा रहा है एवं निर्धारित प्रपत्र से सहायता प्रकरण तैयार कर 15 जुलाई को जिला कलेक्टर बीकानेर को भेज दिया जाएगा। एसडीम नोखा के निर्देशानुसार पटवारी एवं आरआई फील्ड में मौजूद है। यदि अन्य कोई प्रकरण ज्ञात होता है तो उससे भी सूची में शामिल कर लिया जाएगा। नोखा तहसीलदार नरेंद्र बापेडिया फील्ड विजिट पर है एंव अत्यधिक वर्षा वाले क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं यदि कोई पीड़ित छूट गया है तो तुरंत प्रशासन को सूचना दे सकते है।nnnnकेश कला बोर्ड के अध्यक्ष गहलोत ने बरसात से प्रभावित क्षेत्र का लिया जायजाnnकेश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत ने गुरुवार को नोखा विधानसभा क्षेत्र के गांव जांगलू में बारिश से हुए नुकसान का लिया जायजा लिया। उन्होंने बरसात से क्षतिग्रस्त मकानों का मौके पर पहुंच कर हुए नुकसान की जानकारी ली । साथ ही उन्होंने गांव में जल भराव की स्थिति को देखा और पानी निकासी के निर्देश दिए। गहलोत ने मौके पर तहसीलदार पटवारी से बरसात से हुए नुकसान की जानकारी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। राजस्थान केश कला बोर्ड के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री महेंद्र गहलोत ने जिला प्रशासन के आला अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ नोखा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जागलू का दौरा कर भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया। राज्यमंत्री केश कला बोर्ड के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री महेंद्र गहलोत ने आज भारी बारिश ग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों को आश्वस्त किया की नुकसान का आकलन कर शीघ्र राजस्थान सरकार द्वारा राहत उपलब्ध कराई जाएगी। बोर्ड अध्यक्ष गहलोत के साथ तहसीलदार नरेंद्र बापेडिया, पूर्व सरपंच हेतराम, विश्नोई, पांचू विकास अधिकारी कैलाश पंचारिया, पटवारी, शिवरतन विश्नोई, श्याम सुंदर विश्नोई, कांग्रेस के नेतागण, जन प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।