नकली नोटों की कमाई से लग्जरी होटलों में ऐश:बॉलीवुड वाली महंगी ड्रग्स के एडिक्ट हैं; सुरपूरा गांव में करोड़ों का बंगला देख पुलिस भी हैरान
नोखा टाईम्स न्यूज, बीकानेर।। राजस्थान में नकली नोट प्रिंट करने वाले अब तक के सबसे बड़ा रैकेट का खुलासा हुआ है। बीकानेर में पकड़े गए 6 आरोपियों से पुलिस ने 2.74 करोड़ से ज्यादा रुपए के नकली नोट बरामद किए थे। देशभर में इन्होंने ये नकली नोट चलाए हैं। अब इनसे हुई पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं।
n
बीकानेर रेंज के आईजी ओम प्रकाश पासवान ने बताया कि इस गिरोह के सभी सदस्यों के बड़े-बड़े शौक थे। बड़े शहरों की होटलों में कॉलगर्ल्स बुलाने के साथ घूमने के लिए महंगी गाड़ियां खरीदीं थी। कहीं आने-जाने पर महंगे होटल में ही ठहरते और लाखों रुपए एक दिन में उड़ा देते थे।
n
गिरोह के मास्टरमाइंड चंपालाल ने नकली नोटों के धंधे से बीकानेर में आलीशान बंगला बना लिया है। ये जुआ सट्टा में बड़ी रकम लगाते थे। सभी सदस्य महंगे नशे में जैसे एमडी व अफीम के भी आदि हैं।
n
फिलहाल चंपालाल शर्मा उर्फ नवीन सारस्वत (31) के साथ रविकांत जाखड़ (24), नरेंद्र शर्मा उर्फ विक्की (27), मालचंद शर्मा (29), ), पूनमचंद शर्मा (26) और राकेश सारस्वत (22) पुलिस गिरफ्त में हैं। सभी से पूछताछ में इनकी प्रॉपर्टी के बारे में जानकारी भी सामने आई है। पुलिस ने दो दिन पहले इस गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया था।
nn
n
पुलिस ने रेड के दौरान इन युवकों से चार गाड़ियां भी बरामद की हैं, जो करीब 60 लाख रुपए की हैं। इसमें एक जीप कम्पास भी शामिल है, जिसकी कीमत करीब 19 लाख रुपए है। साथ ही नेक्सा S-Cross भी मिली, जो करीब दस लाख रुपए की है।इसके अलावा सात से आठ लाख रुपए लागत की बलेनो और स्विफ्ट डिजायर भी बरामद की गई। पुलिस छानबीन में अभी कुछ और चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।
nn
n
बॉलीवुड वाला नशाnये भी पता चला है कि पुलिस गिरफ्त में मौजूद 6 युवक एमडी जैसा सबसे महंगा नशा भी करते हैं। नोखा में पिछले दिनों एमडी की तस्करी करते युवक भी गिरफ्तार हुए थे। अब ये भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं नशे के कारोबार में तो इनका हाथ नहीं है?
n
इसके अलावा चंपालाल शर्मा ने नोखा के सुरपुरा में आलीशान मकान बनाया हुआ है। इसकी कीमत करोड़ों रुपए में आंकी जा रही है। यहां एक साल पहले साधारण घर हुआ करता था, लेकिन सालभर में आलीशान बंगला बना लिया गया। इस बंगले की तलाशी भी ली गई है, हालांकि यहां क्या-क्या मिला है इसकी जानकारी नहीं दी गई है।
n
इसे बनाने पर भारी भरकम रकम खर्च की गई है। बताया जा रहा है कि मकान में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसी तरह गिरोह के एक अन्य सदस्य ने बीकानेर की महंगी कॉलोनी वृंदावन एन्क्लेव में मकान ले रखा था। पुलिस इनकी प्रोपर्टी देखकर हैरान है।