सोशल मीडिया पर डाला सुसाइड नोट: लिखा-मैं परेशान हूं, इसलिए मर रहा हूं, सुबह स्कूल के बरामदे में लटका मिला

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। एक युवक ने सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट लिखकर खुद को फांसी लगा दी। नोट में लिखा- मैं मेरी जिंदगी से परेशान हूं, इसलिए मर रहा हूं। किसी ने कुछ नहीं किया। इसमें किसी का दोष नहीं है। अगर मेरे से गलती गई हो तो मुझे माफ कर देना मेरे दोस्तों। मामला है नोखा के गांव रोड़ा का। मृतक संदीप ट्रक में हेल्पर का काम करता है। ननिहाल से ट्रक पर जाने के लिए सोमवार रात को नोखा के लिए निकला था। लेकन ट्रक पर नहीं जाकर ढाणी के स्कूल में जाकर सुसाइड कर लिया।n

सूचनापर नोखा पुलिस के सीओ भवानीसिंह इंदा, कार्यवाहक थानाधिकारी भोलाराम व एएसआई शंभूसिंह व सौभाग्य सिंह मौके पर पहुंचे। हालांकि सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

nn

घटना से पहले फेसबुक पर डाली स्टोरी।

n

घटना से पहले फेसबुक पर डाली स्टोरी।

n

दो साल ट्रक में हेल्पर का काम कर रहा थाnपुलिस ने मृतक के पिता सोहनलाल बिश्नोई ने बताया कि संदीप बिश्नोई (21) में दो साल से ट्रक में हेल्पर का काम कर रहा था। 25 जुलाई को ननिहाल जांगलू से ट्रक में जाने के लिए नोखा आया था। रात में ट्रक में नहीं जाकर ढाणी के पास विद्यालय राप्रावि रोड़ा पश्चिम बवलाई नाडी के बरामदे में लगे हुक से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

n

स्कूल खुलने पर चला पताnमंगलवार को सुबह सरकारी स्कूल के बरामदे में हुक से लटकता हुआ शव मिला। अध्यापकों ने सूचना उच्च अधिकारियों को दी। सूचना पर सीबीओ सुरेश दड़िया, सरपंच प्रतिनिधि ऋषिराजसिंह, पूर्व सरपंच मनीराम, सुनील भादू, श्रीराम करीर, गंगाबिशन बिश्नोई सहित ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page