राजकीय प्राथमिक स्कूल को प्रमोट करने की मांग: सारूण्डा गांव में ग्रामीणों ने जड़ा ताला, विद्यार्थियों के साथ दिया धरना; विधायक बिश्नोई पहुंचे मौके पर
n
n
यहां से उच्च प्राथमिक विद्यालय आठ किमी दूर है। जिससे बच्चों को आगे की पढ़ाई करने में परेशानी होती है। धरने की सूचना पर पांचू सीबीईओ व एसीबीईओ भी मौके पर पहुंचे।
nn
n
n
गुस्साए ग्रामीणों ने विद्यालय की तालाबंदी की। इस दौरान सभी 225 विद्यार्थी एवं सभी ग्रामीण गेट के बाहर धरने पर बैठ गए। इस पर नोखा विधायक बिहारी लाल बिश्नोई धरना स्थल पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह हमारी जायज मांग है। हमने राज्य सरकार को पिछले तीन साल प्रमोट करने का प्रस्ताव भेज रहे हैं।
n
इधर ग्रामीणों ने कहा कि जब तक यह विद्यालय क्रमोन्नत नहीं होता, तब तक धरना व तालाबंदी जारी रहेगी। धरने में पूर्व सरपंच राणुसिंह, सामाजिक कार्यकर्ता भंवरलाल जयपाल, उगाराम कड़ेला, पंचायत समिति सदस्य भैरोसिंह, श्रवण जयपाल व क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि व अन्य लोग उपस्थित रहे।