कुश्ती एकेडमी में अखाड़े का हुआ शुभारंभ: महिला कोच सुप्रिया बोलीं- खेलों से युवाओं का बन रहा है उज्जवल भविष्य, नोखा का होगा देश में नाम
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।।
n
n
n
n
n
n
अखाड़े की महिला कोच सुप्रिया पारीक ने कहा कि युवा पीढ़ी अपने मार्ग से भटकती जा रही है। उन्हें अच्छे मार्ग पर लाने के लिए संस्कारवान बनाना बहुत जरूरी है। युवाओं में बढ़ती नशे की लत उनके ही परिवार के पतन का कारण बनती है। खेल के माध्यम से युवा वर्ग अपना उज्जवल भविष्य बना रहे हैं।
n
उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से हम अपना रोजगार भी हासिल कर रहे हैं। सरकारी नौकरियां ही नहीं प्राइवेट सेक्टर में भी युवा अच्छी नौकरी हासिल कर रहे हैं। अच्छे पहलवान निकलकर नोखा का ही नहीं देश का नाम भी रोशन करेंगे। द्रोणाचार्य अवार्डी महासिंह राव ने बताया गुरु हनुमान के नाम से देश की यह पांचवी सबसे बड़ी कुश्ती एकेडमी होगी। जिसमें पहलवान तैयार करके अच्छे लेवल पर ले जाने का प्रयास रहेगा।