हरियाणा की जेजेपी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजयसिंह का नोखा आगमन:- नोखा व नोखागांव के लिए हुई कई घोषणाएं

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। शिक्षा उस शेरनी का दूध है दूध की तरह है जो जितना ज्यादा ग्रहण करेगा, वह उतना ही जोर से दहाड़ेगा। समाज के युवा यदि धैर्यवान हो जाए तो उस समाज को शिक्षा के बल पर आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। ये विचार रविवार को नोखा के जाट छात्रावास हरियाणा की जेजेपी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला व्यक्त किए। रोड़ा रोड स्थित जाट छात्रावास के प्रांगण में आयोजित की गई समाज की एक बैठक में मुख्य अतिथि दिग्विजय सिंह इससे पूर्व साइकिलिस्ट खिलाड़ियों के साथ साइकिल पर सवार होकर पहुंचे जहां उनका समाज के गणमान्य लोगों ने स्वागत किया। इस अवसर पर जाट समाज के छात्रावास में भवन निर्माण की आवश्यकता को देखते हुए तत्काल वहां मौजूद समाज के भामाशाह लोगों ने 10 से ज्यादा  कमरों का निर्माण करवाने की घोषणा करने की लाखों रु की तत्काल की ताकि समाज के गरीब बच्चे छात्रावास में शिक्षा ग्रहण कर सके। इस अवसर पर आधुनिक रसोई निर्माण और स्नानागार ओर टॉयलेट बनाने की भी समाज के मोज़िज़ लोगों ने तत्काल घोषणा की। भवन और कमरों का निर्माण जल्दी ही शुरू करवाने की भामाशाह परिवार ने की ताकि समय पर उसका लाभ मिल सके। छात्रावास के संचालक किशनाराम लोयल ने बताया कि 1955 में समाज के दूरदर्शी लोगों ने भविष्य की आवश्यकता को देखते हुए भूमि समाज हित मे अर्पित की, जिसमे अभी वर्तमान में छात्रावास में 35 छात्र अध्ययन करते हैं। छात्रावास में छात्रों की सुविधा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिससे छात्रों की गतिविधियों को लगातार देखा जा रहा है। छात्रों की अध्ययन के साथ साथ उनकी गतिविधियों पर पूरी नज़र रखी जा रही है ताकि वे शिक्षा के रास्ते से भटक न सकें। वर्तमान में नोखा का छात्रावास मॉडल पूरे राजस्थान में लागू किया गया है ताकि बच्चो का भविष्य सुरक्षित हो सके। नोखा के छात्रावास में अध्ययन करके निकले पूर्व छात्र 20 सरकारी सेवाओं में अपना योगदान दे रहे हैं। छात्रों को ऑनलाइन कोचिंग देने की कोर्स शुरू किया गया है साथ ही छात्रों के अध्ययन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस अवसर पर जेजेपी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि नोखा से उनके पूर्वजों का चार पीढ़ियों से नाता जुड़ा हुआ है और वे समय-समय पर अपनी मातृभूमि के लिए कुछ करने का प्रयत्न करते हैं इसी क्रम में उन्होंने 11 लाख रुपए अपनी तरफ से जाट छात्रावास में देने की घोषणा करते हुए आधुनिक लाइब्रेरी का निर्माण करने की घोषणा की, ताकि छात्र शिक्षा के बल पर आगे बढ़ सके और देश और समाज में अपना योगदान दे सकें। इससे पूर्व दिग्विजय सिंह नोखा गांव स्थित चौधरी देवीलाल के स्मारक पर पहुंचे जहां उन्होंने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए और नोखा गांव की लाइब्रेरी में 11 कंप्यूटर अपनी तरफ से देने की घोषणा की, ताकि युवा वर्ग आधुनिक शिक्षा ग्रहण करके समाज में अपना योगदान अर्पित कर सके। जाट छात्रावास में की गई आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में जाट महासभा के अध्यक्ष धनाराम मायला, पूर्व प्रधान कन्हैयालाल सियाग, बिट्टू नैन, भादला के पूर्व सरपंच लिखमाराम सियाग, लिछूराम सारण सोमलसर, पांचू पूर्व प्रधान प्रतिनिधि भंवरलाल गोरछिया, पांचू के पूर्व सरपंच रामचंद्र सियाग, नोखागांव जगदीश बैरड़, घेवरचंद सियाग, केशूराम केड़ली, देवीलाल सियाग बुधरों की ढाणी, मुरली गोदारा, जेठाराम गोदारा, श्रवणराम जाट, भींवराज जाट, एडवोकेट रामनिवास माचरा सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

nये घोषणाएं हुई:-भास्कर न्यूज, नोखा।। जेजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय चौटाला 11 लाख, साइकलिस्ट के लिए 2 साइकिल 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। इसके अलावा नोखागांव में प्रवेश द्वार हेतु 20 लाख रुपये व नोखागांव स्थित लाइब्रेरी के लिए 11 कम्प्यूटर देने की घोषणा भी की। वहीं नोखगांव के पूर्व सरपंच चौधरी भींयाराम गोदारा ने 121000, बुधरो की ढाणी के शंकरलाल ढाका ने 121000, दावा के किशनराम लॉयल 121000, केडली के अध्यापक ओमप्रकाश जाखड़ ने 121000, पाँचू के मोहनलाल गोरछिया 151000,nपाँचू के रामचंद्र सियाग 121000, स्वरूपसर के पूर्व सरपंचnखींयाराम सियाग 151000, सोमलसर के लिछुराम सारण 151000, नोखा के पूर्व प्रधान कहैन्यालाल सियाग 121000, गोवर्धन खिलेरी पांचू 121000, चिताना के मघाराम लॉयल ने रसोईघर निर्माण, सिनीयला के भंवरलाल लेगा ने शौचालय निर्माण, नाथूसर के घेवर सियाग 51000, बंधड़ा के श्रवण सियाग 21000, भिंवराज ढाका 21000 रुपये देने की घोषणा की।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page