प्रशासन शहरों के संग अभियान: नोखा थाने के लिए जारी हुआ पट्टा, अब तक 1536 लोगों को मिला लाभ
n
n
n
n
n
n
n
n
n
1536 पट्टे जारीnपालिकाध्यक्ष नारायण झंवर के प्रयासो से अभियान के दौरान अब तक कुल 1536 पट्टो जारी कर लाभान्वितो को वितरित किए गए। जिसकी जिला कलक्टर ने सराहना की। शिविर में कृषि भूमि के 10 पट्टे और धारा 69 ए के 11 पट्टे, कुल 21 पट्टो का जिला कलक्टर द्वारा वितरण करवाया गया। साथ ही कार्यालय पुलिस उप अधीक्षक नोखा को भूमि तादादी 4768.50 वर्गफुट, कार्यालय पुलिस थाना नोखा को भूमि तादादी 53798.64 वर्गफुट, कार्यालय अधिशाषी अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग को भूमि तादादी 24195.43 वर्गफुट के सरकारी पट्टे भी वितरित किए गए।
n
कलक्टर ने किया निरीक्षणnइस दौरान जिला कलक्टर ने नगर पालिका भवन का निरीक्षण किया। नगर पालिका क्षेत्र में आमजन की सुरक्षा हेतु सचालित 60 सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर प्रशंसा की। पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर पशुओ में फेल रही लंपी स्किन डिजीज संक्रामक बीमारी से लगातार गौवंश की अकाल मृत्यु की रोकथाम हेतु आवश्यक दवाई, टीकाकरण की व्यवस्था करवाकर पशु चिकित्सालय में चिकित्सको की नियुक्ति करवाने का भी आग्रह किया गया। इसके साथ-साथ नोखा शहर की विधुत समस्याओं के निराकरण हेतु उपखण्ड अधिकारी नोखा के मार्फत 19 जुलाई 2022 को दिए गए ज्ञापन की आज तक कार्रवाई नहीं होने पर 04 अगस्त 2022 को पालिका पार्षदगण एवं जनप्रतिनिधियों के साथ आमरण अनशन किए जाने का भी जानकारी दी गई।
n
कई कार्मिक रहे मौजूदnइस दौरान पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर, उपखण्ड अधिकारी स्वाति गुप्ता, अधिशाषी अधिकारी अविनाश शर्मा, थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, अधिशाषी अभियंता सानिवि संजय चौधरी, पालिका पार्षद अंकित तोषनीवाल जगदीश मांझु, जेठमल कुमावत, अशोक सुधार, नारायणसिंह राजपुरोहित, घनश्याम बिश्नोई , सुखराम भादू, चुन्नीलाल धोलपुरिया , बजरंग तावणिया, ओमप्रकाश ज्याणी, पूर्व छात्रसंघ रामसिंह चरकड़ा सहित पालिका के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी राजूराम जाट, कनिष्ठ अभियंता मोहम्मद सरफराज, वरिष्ठ लिपिक विनोद व्यास, अशोक शर्मा, श्रवणसिंह इत्यादि कार्मिकगण उपस्थित रहे।