प्रॉपर्टी कारोबारी को मर्डर की धमकी देने का मामला: मुख्य आरोपी को जोधपुर से दबोचा, चैन्नई भागने की फिराक में था; 20 लाख की मांगी थी फिरौती
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। प्रॉपर्टी कारोबारी की हत्या का प्लान बनाने वाले मुख्य आरोपी को नोखा पुलिस ने जोधपुर से गिरफ्तार कर लिया। नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि मुख्य आरोपी नागौर के गोगलाव निवासी कैलाश कांकरिया चैन्नई भागने की फिराक में था। जिसे 24 घंटे के अंदर जोधपुर से गिरफ्तार किया गया।n
आरोपी कैलाश कांकरिया ने अपने साथी मोहित जैन के साथ मिलकर नोखा के एक प्रोपर्टी कारोबारी की हत्या करने की प्लानिंग बनाई थी। दोनों आरोपियों ने प्रोपर्टी कारोबारी से 20 लाख रुपए रंगदारी मांगकर रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी का एक विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था।
n
चैन्नई भागने की फिराक में था कांकरियाnनोखा थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि पुलिस टीम ने मामला दर्ज होते ही आरोपियों की तलाश जांच शुरु की। मुख्य आरोपी कैलाश कांकरिया गिरफ्तारी से बचने के लिए चैन्नई भागने की फिराक में था। जिसकी तलाश हेतु एएसआई गोविंदसिंह के नेतृत्व में एक टीम जोधपुर रवाना की गई।
n
पुलिस टीम द्वारा साईबर सैल के सहयोग से आरोपी नागौर के गोगलाव निवासी कैलाश कांकरिया को जोधपुर से गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
n
प्रोपर्टी डीलर की हत्या कर शव ठिकाने की प्लानिंगnनोखा के प्रोपर्टी कारोबारी महावीर मुंधड़ा ने कुछ समय पूर्व एक कीमती भूखण्ड का सौदा किया था। जिसका आरोपी मोहित जैन व कैलाश कांकरिया को पता लगने पर दोनों ने महावीर मुंधड़ा से इस भूखण्ड सौदा में हुए मुनाफा से बीस लाख रुपए की रंगदारी मांगी व रुपए नहीं देने पर दोनों ने प्रोपर्टी कारोबारी की हत्या कर उसका शव ठिकाने की प्लानिंग बनाई। इसका विडियो सोशल मीडिया पर डाला गया।
n
इसके बाद मुंधड़ा ने मामला दर्ज करवाते ही पुलिस ने तुरंत जांच कर आरोपी मोहित जैन को तीन घंटे के भीतर की गिरफ्तार कर लिया। जिससे एक बड़ी वारदात होने से टल गई। मुख्य आरोपी कैलाश कांकरिया जो चैन्नई भागने की फिराक में था, जिसे भी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
n
इस कार्रवाई में नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एसआई भोलाराम, एएसआई गोविंदसिंह, हैड कांस्टेबल बलवानसिंह, कांस्टेबल कैलाश बिश्नोई, गणेश, डीआर पुखराज, आरएसी के अशोकुमार, डीआर गणेशाराम, साईबर सैल के दीपक यादव व दिलीपसिंह की टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया।