डूडी से मिले अधिवक्ता: एडीजे कोर्ट भवन के लिए जताया आभार, टीन शेड लगवाने का दिया आश्वासन
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मांगेराम डूडी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वरलाल डूडी से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने नवसृजित एडीजे कोर्ट के लिये पंचायत समिति परिसर में बने भवन को उपलब्ध करवाने के लिये रामेश्वर लाल डूडी का आभार व्यक्त किया। अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मंडल ने नवसृजित एडीजे कोर्ट के आगे अधिवक्ताओं ओर पक्षकारों की सुविधाओं के लिये टिन शेड लगवाने का आग्रह किया, जिस पर डूडी और जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल ने तुरंत प्रभाव से टिन शेड बनवाने के लिये हामी भरी।n
कई अधिवक्ता रहे मौजूदnप्रतिनिधि मंडल में एडवोकेट रामप्रताप बिश्नोई, अनूप सिंह राठौड़, भंवर सिंह राठौड़ प्रथम, चुन्नीलाल बरोड, मनोज भार्गव शीलाराम बिश्नोई, विष्णु भगवान पूनिया, रामनिवास माचरा, पप्पू खां, मनोहर बिश्नोई, टीकम सिंह राठौड़, पदमाराम पड़िहार, बिशनाराम लोल, दीपक शर्मा, रामनारायण बिरट, राजेश जिलोवा, हनुमान बिरट, पुरखाराम महिया, राजेंद्र सियाग, मेघाराम गोदारा, खेमाराम डूडी, मनोज डूडी आदि अधिवक्तागण शामिल थे।