जानलेवा हमले को दो आरोपी गिरफ्तार: घटना में काम में ली गाड़ी भी बरामद, मार्च 2021 में की थी मारपीट
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। जानलेवा हमला के मामले में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने वारदात करने के दौरान काम में ली गई गाड़ी को भी जप्त कर लिया है। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 13 मार्च 2021 को मालाणी बास निवासी फूसाराम सारस्वत ने इस्तगासे से मुकदमा दर्ज करवाया था कि 08 मार्च 2021 को वह सीकर से नोखा आ रहा था। इस दौरान सोमलसर गोलाई तार फैक्ट्री के पास फोन आने पर गाड़ी साइड में लगाकर बात करने लगा। इस दौरान सफेद रंग की स्कॉर्पियो आकर उसके पास रूकी। जिसमें सवार से चार से पांच लोगों ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद सभी सोमलसर की तरफ भाग गए और जाते समय गले में सोने की चेन और जेब से रुपए छीनकर ले गए।n
पुलिस ने वारदात का किया खुलासाnजिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना स्तर पर गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी संसाधनों से वारदात का खुलासा किया। जिसमें कालानी नगर ढाड़िया जोधपुर निवासी सुनिल कुमार बिश्नोई, बजरंग बिश्नोई को जोधपुर से गिरफ्तार किया है और मारपीट की घटना में काम में ली स्कार्पियो गाड़ी को बरामद किया है। दोनों से नोखा पुलिस पुछताछ कर रही है। कार्रवाई में नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एएसआई शौभाग्यसिंह, हैड कानि खेताराम, कानि आत्माराम, विक्रमसिंह, कैलाश, गणेश गुर्जर, साईबर सेल बीकानेर के दीपक यादव दिलीपसिंह शामिल रहे।