गोवंश में लंपी स्किन का प्रकोप: नोखा विधायक ने 20 लाख रुपए किए स्वीकृत, दवाई और वैक्सीन की होगी खरीद
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा में गोवंश में बढ़ते लंपी स्किन रोग को देखते हुए नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई लगातर सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। शनिवार को विधायक बिश्नोई ने चिकित्सा अधिकारियों और गौशाला संचालकों को समीक्षा बैठक पशु चिकित्सालय नोखा में ली और विस्तार से चर्चा की। इस दौरान जयपुर से भेजे गए पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक और बीकानेर के लिए नोडल अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा उपस्थित रहे। इस दौरान विधायक बिश्नोई ने नोखा में दवाईयों और वैक्सीन की कमी को देखते हुए तत्काल चिकित्सकों को 20 लाख रूपए से दवाईयां एवं वैक्सीन खरीदने का अनुशंसा पत्र सौंपा और कहा कि ओर जरूरत पड़ी तो साठ लाख तक की अनुशंसा गौवंश को बचाने के लिए कर दी जाएगी।n
लंपी स्किन का बढ़ रहा प्रकोपnविधायक बिश्नोई ने कहा कि क्षेत्र में लंपी स्किन का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। चिकित्सा अधिकारियों को प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर प्रभारी नियुक्त करके वैक्सीनेशन का कार्य करना चाहिए। विधायक बिश्नोई ने बताया कि मंत्री से वार्ता के बाद बीकानेर में चार अतिरिक्त चिकित्सक और 12 एलएसए और 6 गाड़ियां मिली हैं और जल्द ही कुछ चिकित्सक और मिलेगें ताकि इस रोग से लड़ने में मदद मिल सके।
n
कई चिकित्सक रहे मौजूदnसाथ ही नोडल अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने कहा कि सब के साथ मिलकर विभाग की तरफ से पूरे प्रयास किए जाएंगे। बैठक में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी नोखा डॉ. जरनैल पूनिया, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी पाँचू डॉ. बिरमाराम मेघवाल, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी जसरासर डॉ. रितु, चिकित्सा अधिकारी डॉ राखी वर्मा, डॉ रितु शर्मा, डॉ तेजाराम, डॉ मनीष, डॉ विजय, डॉ आशीष, डॉ मुकेश, डॉ हरविन्द्रसिंह, एलएसए कुलदीप, रामनारायण, राजेन्द्र प्रसाद, बलवीर, संजय खीचड़, सन्तोष, सुभाष सहित एलएसए उपस्थित रहे। इस दौरान गौशाला संचालक बनवारी डेलू, कंवलीसर शिव सोनी, भादला लक्ष्मण सुथार, मूलसिंह शेखावत, जसरासर किशनलाल सुथार, सुरपुरा हनुमानाराम, सिंजगुरू सुखराम, भामटसर मनीष सारण, मुकाम धीमाराम पटवारी, बंशीलाल सारण सहित गौशाला संचालक एवं आसकरण भट्टड़, जेठूसिंह राजपूरोहित, महेन्द्र संचेती सहित उपस्थित रहे। इससे पूर्व अलग-अलग दिवस में विधायक बिश्नोई ने पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक, जिला कलेक्टर व मंत्री लालचंद कटारिया से मिलकर बीमारी की गंभीरता से आगाह करवाया था।