अध्यक्ष भूरा के नेतृत्व में गौसेवार्थ अभियान शुरु, लम्पी स्किन बीमारी के रोकथाम के लिए शुरू किया सेवाकार्य
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा कस्बे में शनिवार को यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के निर्देश पर शहर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष आनंद भूरा के नेतृत्व में युवाओं ने गायों में फैल रही लम्पी बीमारी की रोकथाम को लेकर आयुर्वेदिक काढ़ा तैयार किया गया।nकस्बे के भूरा चौक में एक दर्जन से ज्यादा युवाओ ने आवारा गोवंश में लगातार फेल रही लम्पी स्किन बीमारी की रोकथाम के लिए काम आने वाले काढ़ा बनाना शुरू किया जिसमें नीम, कपूर, नीम की पत्तियां, फिटकरी और पशुओं के लिए बना विशेष फिनाईल का घोल भट्टी पर तैयार किया।nयूथ कांग्रेस शहर अध्यक्ष आनंद भूरा के नेतृत्व में एक ट्रैक्टर के पीछे 500 लीटर की प्लास्टिक की टँकी स्टैंड पर लगाई गई और फव्वारे की सहायता से सैकड़ों आवारा गोवंश पर उस का छिड़काव किया गया ताकि गायों में फेल रही इस घातक बीमारी को फैलने से पूर्व ही रोका जा सके।nयुवाओं की टीम भूरा चौक, जैन चौक, लाहोटी चौक, पिम्पली चौक, भट्टड़ स्कूल, बाबा छोटूनाथ स्कूल के पास, राम चौक, अंतिम विश्राम गृह के पास ओर वाल्मीकि बस्ती सहित अन्य गलियों में पहुँची जहां उन्होंने सड़क पर विचरण कर रहे आवारा गायों ओर सांड को एक जगह पर इकट्ठा करके उन पर विशेष आयुर्वेदिक दवा का छिड़काव किया।nइस अवसर पर रोड़ा के पूर्व सरपंच मुलाराम मेघवाल, जगदीश नाई, सुशील भूरा, रणजीत, अभिषेक पंडित, मनोज गोदारा माडिया, प्रदीप भूरा, भतमल नाई, गौरीशंकर, सहित अनेक कार्यकर्ता गोवंश पर आयुर्वेदिक काढ़े का छिड़काव करने में शामिल रहे।