नकबजनी गैंग के 4 आरोपी गिरफ्तार: चोरी का सामान बरामद, कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेजा
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा पुलिस ने रविवार देर शाम अंतर जिला नकबजनी गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चांदी का सामान बरामद किया है। नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 14 जुलाई को रोड़ा निवासी रामकिशन राठी ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि वो व्यापार के सिलसिले में कोलकाता व हैदराबाद परिवार सहित रहता है। 2 जुलाई को घर आया तो मकान व कमरों के ताले टूटे हुए थे। घर से अज्ञात व्यक्ति भगवान के बर्तन, एक लोटा, चार गिलास, चार प्याली बड़ी, एक गजरा, दो बड़े सिक्के, 20 राजशाही सिक्के व 40-50 अन्य सिक्के, एक मोबाइल, एक ब्लेंडर, तीन प्रेस, एक चांदी का घोड़ा, कान का साने का नग, चद्दर व साड़िया चोरी कर ले गया।n
पुलिस ने मामला दर्ज कर थाना स्तर पर टीम गठित की व पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी संसाधनों से चोरी की वारदात का खुलासा कर प्रकरण रात्रि के समय सुने मकानों की रैकी कर चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश कर आरोपी गजनेर निवासी मामराज उर्फ मामला भार्गव, अमरपुरा नागौर निवासी आमीन कायमखानी, चांडासर गजनेर निवासी सनी नायक को गिरफ्तार किया व आरोपियों से चोरी किये गये चांदी के सिक्के व बर्तन बरामद किए गए।
n
चोरी का सामान सामान खरीदने वाले आरोपी रामपुरा बस्ती बीकानेर निवासी लोकेन्द्रसिंह राजपूत कर आरोपियों से खरीदा गया चोरी का माल बरामद किया। चारों अरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही हैं।
n
कार्यवाही में पुलिस टीम के थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एसआई भोलाराम, एएसआई श्रवणकुमार, सौभाग्यसिंह, गोविंदसिंह, सुरेशसिंह, हैड कानि खेताराम, कानि कैलाश बिश्नोई, भैरूदान, आत्माराम, रामस्वरूप, देवाराम, गणेश गुर्जर, राजेश मोटसरा, पवन, खुशराज व बीकानेर साइबर सैल के दीपक यादव, दलीपसिंह शामिल रहे।