सोलर बैटरी फटने से जला आशियाना: दो झोपड़े जलकर राख, दो लाख का नुकसान, ग्रामीणों ने रकम एकत्रित कर किया सहयोग

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा के भादला गांव में सोलर बैटरी फटने से एक गरीब परिवार की रहवासी ढाणी रविवार शाम को जलकर राख हो गई। गांव के सरपंच प्रतिनिधि गिरधारीराम कुमावत ने बताया कि भादला गांव में शंकरलाल ब्राह्मण की ढाणी में सोलर बैटरी फटने से आग लग गई। आग से दो झोपड़े जलकर राख हो गए। आग इतनी भयंकर थी कि उसमें रखा तीन क्विंटल अनाज, बिस्तर, बर्तन, गैस चूल्हा, टंकी, गहने, कपड़े और अन्य घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया।n

सूचना मिलने पर पटवारी मनीराम मौके पर पहुंचे व आगजनी की रिपोर्ट बनाई। पटवारी ने बताया कि रिपोर्ट बनाकर भेज दी है , नियमानुसार मुआवजा दिलाया जाएगा। पीड़ित शंकरलाल ब्राह्मण ने बताया कि उसे आगजनी से करीब डेढ़ से दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इस संकट की घड़ी को देखते हुए सोमवार को ग्रामीणों ने सहयोग कर पीड़ित परिवार को संबंल करने के लिए राशि एकत्रित की। ग्रामीणों ने कुल 1 लाख 15 हजार 400 रुपए की राशि का सहयोग किया।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page