राजमार्ग पर नोखा क्षेत्र के भाग का नवीनीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए वर्क ऑर्डर जारी:- विधायक बिश्नोई
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा विधानसभा क्षेत्र के अन्दर से निकलने वाले 87 ए स्टेट हाइवे के नोखा विधानसभा क्षेत्र के भाग का नवीनीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु टैण्डर प्रक्रिया पूर्ण होकर वर्क ऑर्डर जारी हो गया है। यह जानकारी नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने दी। विधायक बिश्नोई ने बताया कि स्टेट हाइवे 87 ए स्टेट हाइवे जो रणजीतपूरा से ओसियां तक है जो नोखा विधानसभा क्षेत्र में जयसिंहदेसर मगरा-पिथरासर-जांगलू-किशनासर-पांचू-उदासर-कुदसू-रोड़ा- कँवलीसर-हंसासर-कक्कू-साधूना-सारुण्डा तक है। यह सड़क बहुत ज्यादा क्षतिग्रस्त है। आमजन को आवागमन में परेशानी होती है। लगातार प्रयास करके व विधानसभा में मांग उठाने के बाद बजट 2022-23 में इस सड़क का नवीनीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य स्वीकृत करवाया था। अब टैण्डर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद वर्क ऑर्डर जारी हो गये है और जल्द ही इसका कार्य प्रारम्भ होगा। यह सड़क बन जाने से क्षेत्र के पचासों गांवों को आवागमन का फायदा होगा।nnnnसड़क की चौड़ाई भी बढ़ाई जाएगी:- विधायक बिश्नोई ने बताया है 87 ए स्टेट हाइवे के नोखा विधानसभा क्षेत्र के भाग 122/0 से 173/0 (जयसिंहदेसर मगरा-पिथरासर-जांगलू-किशनासर-पांचू-उदासर-कूदसू-रोड़ा) एवं 190/500 से 205/500 (कक्कू-साधूणा-सारूण्डा) तक का नवीनीकरण एवं सुदृढ़ीकरण होगा एवं सड़क की चौड़ाई 3.5 मीटर से 7.00 मीटर डबल होगी। विधायक बिश्नोई ने बताया कि 87 ए स्टेट हाइवे में उपरोक्त के अलावा नोखा विधानसभा के वंचित भाग के प्रस्ताव सीआरआईएफ में बनवाकर भिजवा दिये गये है जो जल्द ही स्वीकृत हो जायेगे।