लाखों रुपए की डकैती का शिकारी पुलिस की गिरफ्त में: शिकारी को नागौर रोड़ से किया गिरफ्तार, पूर्व में 14 मामले दर्ज, ज्वेलर पर हमला कर वारदात को दिया अंजाम
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा पुलिस व कोतवाली फतेहपुर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए फतेहपुर मेंज्वेलर से हुई लाखों रुपए की डकैती का पर्दाफाश कर आरोपी सुरेश कुमार बिश्नोई को नागौर रोड़ से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में हत्या सहित 14 मामले दर्ज है।n
n
एएसआई गुलाम सरवर ने बताया कि मामले की गंभीरता को लेते थाना स्तर पर टीम गठित की। गठित टीम ने फतेहपुर में सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मोबईल टॉवर लोकेशन प्राप्त कर संदिग्ध मोबाइल नंबर चिन्हित किए गए तथा खुफिया जानकारी से आरोपी को चिह्नित कर नोखा के वार्ड नंबर 32 निवासी सुरेश कुमार बिश्नोई, उर्फ सुशिया उर्फ शिकारी का पर्दाफाश किया। वहीं आरोपी से अन्य मामलों के बारे में पुछताछ जारी है। साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश की जारी है।
n
ये रहे कार्रवाई में शामिलnकार्रवाई में पुलिस टीम के फेतहपुर थाना के एएसआई आईसी गुलाम सरवर, कानि शिवभगवान, कानि राकेशकुमार, जीवराजसिंह, अजीत व नोखा थाने के एएसआई भोलाराम, एएसआई सौभाग्यसिंह, सुरेश, श्रवणकुमार, हैड कानि बलवानसिंह शामिल रहे।
n
3 लाख रुपए नगदी व 5 किलो चांदी व आभूषण की डकैती मामला
n
बता दें कि 6 मई को फतेहपुर निवासी इमामुदीन लुहार ने मुकदमा दर्ज करवाया कि वो व उसका भाई इस्लामुदीन, नसिरूदीन खालीद अपनी दुकान से घर जा रहे थे, तभी पीछे से एक कैंपर गाड़ी अस्पताल के सामने मेरी बाइक को पीछे से टक्कर मारकर उसे गिरा दिया व गाड़ी से 5-6 लोग नीचे उतर-कर लाठियों से हमला कर घायल कर दिया और उसके पास दुकान का थेला था, जिसमें तीन लाख नकदी व 2 किलो 800 ग्राम की पायल व 2 किलो 200 पक्की शुद चांदी थी। जिसे लुटेरे छीन कर ले गए।