संत दुलाराम कुलरिया की सातवीं पुण्यतिथि पर गायों के लिए ग्यारह लाख की दवाइयां उपलब्ध करवाने की घोषणा:- जिला कलक्टर के आह्वान पर कुलरिया परिवार ने की पहल
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। गौसेवी संत दुलाराम कुलरिया की सातवीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुत्र भंवर कुलरिया, नरसी कुलरिया और पूनम कुलरिया ने लम्पी स्किन डिजीज के उपचार के लिए ग्यारह लाख रुपये की दवाइयां जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाने की घोषणा की है।nजिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल के आह्वान पर कुलरिया परिवार की ओर से इस सहायता की घोषणा की गई है। जिला कलक्टर ने बताया कि लम्पी स्किन डिजीज की वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर क्षेत्र के भामाशाहों से सहयोग की अपील की गई है। इस पर भंवर, नरसी और पूनम कुलरिया ने अपने पिता की सातवीं पुण्यतिथि के अवसर पर यह सहयोग उपलब्ध करवाने की घोषणा की है। साथ ही गोवंश के लिए भविष्य में भी हरसंभव मदद का विश्वास दिलाया है। उल्लेखनीय है कि जिला कलक्टर द्वारा सोमवार को क्षेत्र के भामाशाहों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस दौरान भीनासर की मुरली मनोहर गोशाला, लायंस क्लब, जिला उद्योग संघ और इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी ने भागीदारी की पहल की। इसी श्रृंखला में जिला कलक्टर ने सोमवार को नरसी कुलरिया से इस संबंध में आह्वान किया। इस पर कुलरिया परिवार की ओर से यह घोषणा की गई। जिला कलक्टर ने लम्पी स्किन के संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए भामाशाहों से जागरुकता की सघन गतिविधियां संचालित करने की अपील भी की है।