आजादी का अमृत महोत्सव: नोखा में युवा मोर्चा ने निकाली रैली, विधायक और बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हुए शामिल

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंर्तगत आयोजित “हर घर तिरंगा” अभियान को गति प्रदान करते हुए नोखा में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया गया। तिरंगा बाइक यात्रा को नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, भाजपा युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने रवाना किया। इस दौरान बाइक यात्रा पंचारिया चौक से शुरू होकर मरोठी चौक, भूरा चौक, लाहोटी कुंआ, जैन चौक, कटला चौक, लखारा चौक, घंटाघर, नवेली गेट, अम्बेडकर सर्किल, पुलिस थाना, बागड़ी शिव मंदिर सलुंडिया रोड़ रेलवे फाटक, पारीक भवन होते हुए शहीद जगदीश बिश्नोई स्मारक पर समापन हुआ।n

बाजार में पुष्पवर्षा कर किया स्वागतnयात्रा का जगह जगह बाजार में पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया। इस दौरान नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने कहा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत भारत के स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ जश्न मनाने के लिए भारत सरकार द्वारा “हर घर तिरंगा” अभियान का प्रारंभ किया है। जिसके माध्यम से हमारे भारतीय ध्वज तिरंगा का सम्मान बढ़ाने के उद्देश्य से ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

n

कई भाजपा कार्यकर्ता रहे मौजूदnइस दौरान आसकरण भट्टड़, महेंद्र संचेती, महेश झंवर, नरेंद्र चौहान, नरेंद्र राजपुरोहित, जसराज सिंवर, रामनिरंजन जोशी, प्रिंस शर्मा, भरत रांकावत, गनपत सोनी, मंगलाराम वाल्मीकि, हनुमान गर्ग, जयकिशन जाट, बजरंग गोदारा सहित उपस्थित रहे।

nnn

कक्कू में तिरंगा रैली निकालते हुवे
nnकक्कू संवाददाता के अनुसार:– कक्कू गांव में शनिवार को जसनाथ शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर तिरंगा रैली निकाल कर ग्रामवासियों को घर घर तिरंगा लगाने का आह्वान कियाnnसंस्था प्रधान रेखाराम ग्वाला ने बताया की इस अवसर पर कक्कू विकास परिषद के संयोजक रमजान खान बेहलीम,संस्था की निदेशक नैनी जाखड़, चतुर्भुज पारीक,विकास धुवा,रूपाराम नैण ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना कियाnnरैली संस्था कार्यालय से शुरू होकर गांव के विभिन्न रास्तों के द्वारा सेफराज जी मंदिर तक निकाली गई इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकों भी मौजूद थेnn 

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page