हर घर तिरंगा अभियान:- नोखा में विभिन्न संगठनों ने निकाली तिरंगा यात्रा
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंर्तगत आयोजित “हर घर तिरंगा” अभियान में विभिन्न संगठन तिरंगा रैली निकाल रहे हैं। आज कस्बे के वार्ड 14 में छोटे छोटे बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान आशा सहयोगिनी विद्या लखारा, जिला अस्पताल मोहित सेन व पूजा सेन, चंदू देवी सहित मोहल्ले के लोग रैली में आए।nnnnडूडी के दिशा निर्देशों में निकाली गई यात्रा:- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार राजस्थान सरकार के राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्री डवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी के दिशा निर्देश में आजादी की गौरव यात्रा नोखा में निकाली गई। आजादी की गौरव यात्रा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सर्किल से रवाना होकर नोखामंडी के प्रमुख मार्गो से होते हुए शहीद जगदीश बिश्नोई स्मारक पर सम्पन्न हुई। शहीद स्मारक पर पूर्व सैनिकों कैप्टन बुधाराम बिश्नोई, सूबेदार मेजर दुलाराम राड़, सुरजाराम सियोल, हवलदार जालूराम जाखड़, हवलदार रूपाराम सियाग का सम्मान किया गया। यात्रा को ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष मूलाराम मेघवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा में यूथ कांग्रेस अध्यक्ष आनंद भूरा, यूथ कांग्रेस सचिव राकेश बिश्नोई, प्रदेश सचिव जितेंद्र कस्वां, पूर्व सरपंच चेतनराम सियाग, गोरधन सारण, अभिषेक पंडित, सोमलसर के रूपाराम, पार्षद ओमप्रकाश ज्याणी, पार्षद जगदीश मांझू, हंसराज जाणी, श्रीनिवास पंवार, अमित पंवार, मुरली गोदारा, पार्षद अंकित तोषनीवाल सहित जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।nnसाइकिल रैली निकाली:- नोखा में साइकिलिंग कोच सांवरमल चिग्गा व जाट महासभा अध्यक्ष दानाराम मायला, भींवराज ढाका, शुभाष बिश्नोई के नेतृत्व में साइकिल रैली निकाली गई। रैली नोखा के अंबेडकर सर्किल से रवाना हुई जो शहीद जगदीश बिश्नोई स्मारक पर समापन हुआ।