नोखा की एलएफएल, संस्कार, आदर्श स्कूल व आयुर्वेद औषधालय में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस:- देखे झलकियां

नोखा के मदरसा में स्वतंत्रता दिवस मनाते हुवे
nn
नोखा की लव फन लर्न स्कूलI
nnनोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।।  लव फन लर्न स्कूल नोखा में 76वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल के ग्राउंड में हुए मुख्य समारोह में एचडीएफसी बैंक, नोखा के शाखा प्रबंधक रवि कुमार मिश्रा ने तिरंगा फहराया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा पीटी और परेड की गयी और इस के साथ ही आग के गोले में से भी बच्चों ने निकल कर अपना हुनर पेश किया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह में नन्हे-मुन्नें बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने देशभक्ति का संदेश दिया। स्कूल चेयरमैन श्री नारायण बाहेती ने कहा कि हमारा देश पहले से कहीं अधिक संगठित, सशक्त और सुरक्षित बन गया है। ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ पर घर-घर लहराता तिरंगा ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का संदेश दे रहा है।” प्रधानाचार्य मीनू सिंह ने कहा कि हमें बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्रियाकलापों के लिए भी प्रेरित करना चाहिए। जिससे बच्चों को शारीरिक व मानसिक विकास उच्च स्तर पर हो सके। इस अवसर पर स्कूल द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अभिभावक सुनील करवा, राकेश छाजेड, किशनलाल छिम्पा, बिरजू डागा, शिव जी डागा, सुशील भूरा सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुवे। अंत में सभी के द्वारा राष्ट्रगान किया गया और स्कूल द्वारा सभी को प्रसाद वितरित किया गया।nn
नोखा का आयुर्वेद औषधालय
nnनोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा में स्व खुमचन्द गट्टाणी राजकीय आयुर्वेद ए श्रेणी चिकित्सालय में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर डॉ रितु राठी, मनिषा पंडित, मनोज जाखड़, हुक्मचद मारू, कम्पाऊडर गोपालशर्मा तथा जनप्रतिनिधि पूर्वचेयरमैन डॉ सीताराम पंचारिया, सुरेंद्र भट्टड़, ओमजी भाई ज्वेरी, डॉ मधु तिवाड़ी, जगदीश पारीक, मेघाराम, भीखाराम, हरकाराम, जगदीश जाॕगू, मूलजी धामू, बाबूलाल मूॕड, विष्णु पारीक, हसन खां, ओम, पेमाराम सियाग, देवकिशन आदि लोगो ने ध्वजारोहण किया तथा पौधे भी लगाये।nn
संस्कार स्कूल
nnसंस्कार स्कूल:- संस्कार इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल नोखा में आजादी के अमृत महोत्सव की 75 वीं वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम से मनाई गई ।जिसमें विद्यार्थियों ने देशभक्ति के एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों ने प्रतिभा प्रदर्शन के द्वारा विद्यालय प्रांगण में उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया । आदि से लेकर अंत अंत तक के सभी कार्यक्रम नैतिकता एवं देश प्रेम की भावना से ओत-प्रोत रहे । प्रस्तुत कार्यक्रम में पुरषोत्तम तापड़िया, ललित झँवर,अंकित तोषनीवाल, राधेश्याम लाहोटी, देवकृष्ण चांडक, राधेश्याम लखोटिया एवं मातृशक्ति में उर्मिला तापड़िया, सुषमा बजाज, राधामणि चितलंगिया एवं सभी अभिभावकों ने भाग लेकर करतल ध्वनियों की बौछार कर छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। यथा नाम तथा गुणों की भावना से ओत-प्रोत संस्कार इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन रामनिवास लाहोटी के भाषण में वसुधैव कुटुंबकम् की छवि दर्शनीय रही। विद्यालय प्राचार्या गार्गी पाठक ने विद्यार्थियों को अपने देश की गरिमा एवं गौरव को बनाए रखने तथा संस्कृति को विस्मृत न करने की सीख दी।अंत में प्राचार्या महोदया ने विद्यालय में आए हुए सभी आगंतुकों एवं सभी शिक्षक गणों का आभार व्यक्त किया एवं कृतज्ञता ज्ञापित की ।nn
नोखा की आदर्श विद्या मंदिर
nnअखंडता के संकल्प के साथ 76 वां स्वाधीनता दिवस मनाया:-आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक नोखा में आज 76 वां स्वाधीनता दिवस समारोह हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री शिव नारायण झंवर, मुख्य अतिथि शिवकरण डेलू, कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री गोपाल प्रसाद तिवाड़ी, समिति सदस्य रामूराम सियाग, आनन्दीलाल बजाज, छैलूदान चारण व चंद्रकला चौधरी ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मां भारती, मां शारदे व विश्व के प्रथम अक्षर ॐ के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुआ।विद्यार्थिंयों ने विभिन्न भाषाओं में अपने विचार रखते हुए देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले महापुरुषों की जीवन गाथा से रूबरू करवाया। साथ ही सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन भी किए गए।मुख्य वक्ता ने 1947 से 2022 के बीच विज्ञान, क्रीड़ा, शिक्षा, सुरक्षा क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने स्वतंत्रता के लिए आंदोलन करने वाले, असहयोग, सत्याग्रह, क्रांतिकारियों के बलिदान, आजाद हिंद फौज, सैनिक युद्ध, स्वतंत्रता के बाद देश की सुरक्षा, पद्म पुरस्कारों के संबंध में जानकारी दी रामराज्य की कल्पना को साकार करने की सीख दी तथा देश की आजादी और राष्ट्र के निर्माण में देशभक्त हुतात्माओं के योगदान का भावपूर्ण स्मरण किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि हम अपने कार्य को निष्ठा एवं ईमानदारी से पूरा करके राष्ट्रभक्ति एवं राष्ट्रसेवा कर सकते हैं। आज का दिन देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर शहीदों को समर्पित है।कार्यक्रम के अध्यक्ष ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी व अखंड भारत के संकल्प को साकार करने के लिए प्रण लेने को कहा।कार्यक्रम में समिति सदस्य श्री रामूराम सियाग ने आए हुए अतिथियों व अभिभावक महोदय, पूर्व छात्रों का धन्यवाद ज्ञापित किया।अंत में वंदे मातरम गान से कार्यक्रम समापन हुआ। कार्यक्रम में समिति सदस्य रामूराम सियाग, मुरली मनोहर मोहता, आनंदीलाल बजाज, प्रधानाचार्य चंद्रकला चौधरी, छैलूदान चारण, सभी आचार्य व भैया-बहिन उपस्थित रहे।nn 

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page