खान धंसने से मलबे में दबा मासूम, मौत: 12 फीट गहरी खाई में गिरा, ऊपर गिरी मकान की पटि्टयां

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा कस्बे के वार्ड 26 में बुधवार रात 11 बजे खान धंसने से एक बच्चे की मौत हो गई। वार्ड 26 में खान पर 300 मकान बने हुए है, जिनमें परिवार रहते है। बारिश के कारण खान का एक हिस्सा ढह गया उसके ऊपर शदरू खान का मकान बना हुआ था। खान के साथ एक हिस्सा भी ढह गया। शदरू खान का 8 वर्षीय पोता मनफूल उसी हिस्से में खड़ा था, जो 12 फीट गहरी खान में जा गिरा। मकान की पट्टियां उस पर गिर गई। बालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोगो की भीड़ लग गई।n

हादसे के बाद मौके पर एकत्रित हुए लोग।

n

हादसे के बाद मौके पर एकत्रित हुए लोग

n

सूचना मिलने पर पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर, उपाध्यक्ष निर्मल भूरा, पार्षद किशनाराम धौलपुरिया मौके पर पहुंच गए। पालिका प्रशासन व नोखा पुलिस के सहयोग से एक घंटे में मशक्कत के बाद बालक के शव को निकाल लिया गया। मेहताब मोर पठान व चेनाराम रैगर सहित वार्डवासियों ने बचाव कार्य में सहयोग किया। घटना की जानकारी मिलने पर सीओ भवानीसिंह इंदा, तहसीलदार नरेंद्र बापेड़िया, नायब तहसीलदार शिवेंद्रसिंह भी हॉस्पिटल पहुंचे। शव को बागड़ी रेफरल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। आज शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

n

खान ढहने के बाद जेसीबी से मिट्‌टी और मलबे को हटाकर मासूम को बाहर निकाला गया।

n

खान ढहने के बाद जेसीबी से मिट्‌टी और मलबे को हटाकर मासूम को बाहर निकाला गया

n

बता दें कस्बे के 6 वार्डों के 300 परिवार खान पर बसे हुए हैं। पिछले सात सालों में इन खानों के धंसने से 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 10 से ज्यादा घायल हो गए।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page