नोखा में आज धूमधाम से मनाई जाएगी जन्माष्टमी: झांकी सजाओं प्रतियोगिता में अच्छी सजावट पर मिलेगा पुरस्कार, तैयारियों को दिया जा रहा है अंतिम रूप

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।।n

n

श्री कृष्ण मंदिर उत्सव समिति की ओर से मंदिर प्रांगण में जन्माष्टमी के कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिसमें विभिन्न व्यवस्थाओं का कार्यभार कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को सौंपा गया।

n

समिति के बाबूलाल भूतड़ा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समिति द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रथम तीन स्थानों पर रहने वाली प्रतियोगी झांकियों को पुरस्कार व अन्य सभी को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। झांकी सजाओं प्रतियोगिता के संयोजक भीखमचंद ने बताया कि झांकी प्रतियोगिता में उत्साह चर्म पर है और अच्छी सजावट देखने को नगर वासियों को मिलेगी।

n

कृष्ण लीला आधारित पात्र प्रतियोगिता

n

पुरुषोत्तम तापड़िया ने बताया कि कृष्ण लीला पर आधारित पात्र प्रतियोगिता में व्यक्ति या किसी संस्था की प्रविष्टी 18 अगस्त तक मांगी लाल दैया, मूलाराम उपाध्याय, दिनेश, राजकुमार देहरु से संपर्क कर अपना पंजीकरण करवा सकते है। इस प्रतियोगिता में श्री कृष्ण-राधा, बाल-ग्वाल, कृष्ण-सुदामा, मीरा, कंस आदि अधिकतम तीन पात्र तैयार कर सकते है।

nn

n

n

18 अगस्त को मनाया जाएगा कृष्ण जन्मोत्सव

n

समिति के भीखमचन्द तापड़िया ने बताया कि जन्मोत्सव का कार्यक्रम 18 अगस्त शाम 7 बजे से श्री कृष्ण मंदिर प्रांगण में प्रारम्भ होंगे। रात्रि 12 बजे कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं व स्थानीय कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। भजन संध्या के लिये संयोजक डॉ बृज मोहन तापड़िया को बनाया गया है, जिसके इच्छुक अपना नाम पंजीकृत करवा सकते है।

n

जन्माष्टमी पर विशेष रहेगा माता सीता मटेरिया

n

नोखा के लाहोटी चौक स्थित वीर हनुमान मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के लिए तैयारियां पूर्ण कर दी गई। मंदिर परिसर में कलाकारों द्वारा झांकिया सजाई जा रही है। समाजसेवी भंवर लाल बाहेती ने बताया कि जन्माष्टमी के अवसर पर चारधाम के दर्शन, भगवान विष्णु का विराट स्वरूप, महाभारत युद्ध का वर्णन, राम मंदिर, योगी आदि जैसे हस्त निर्मित झांकियां तथा अयोध्या राम मंदिर में सजने वाला सीता मटेरिया सजाया गया है। भक्तों को कतार बद्ध होकर झांकियों के दर्शन करवाने की व्यवस्था करवाई गई है।

nn

n

ये रहे मौजूद

n

इस दौरान भीकमचंद तापड़िया, गिरधारी तापड़िया, पुरषोतम तापड़िया, बाबूलाल भूतड़ा, ललितकिशोर झंवर, महावीर तापड़िया, अंकित तोषनीवाल, पवन राठी, कैलाश चाण्डक, किशन तापड़िया, गोपाल तापड़िया,भवानी प्रतानी, फुसराज राठी, माणक राठी, नवीन उपाध्याय,मनीष तापड़िया, विनोद मालपानी, उमेश राठी तैयारियों में जुटे हुए है।

nनोट: घरों में सजाई सूंदर झांकियों की फ़ोटो प्रकाशित करवाने के लिए 80588 84586 नम्बर पर भेजें।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page