सोवा ग्राम पचांयत भवन का हुआ लोकार्पण: ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने काटा फीता, बिजली समस्या के समाधान के लिए नए जीएसएस की घोषणा

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने गुरुवार को नोखा पंचायत समिति की नवसृजित ग्राम पचांयत सोवा के भवन का लोकार्पण किया। भंवरसिंह भाटी ने कहा कि अब ग्राम पंचायत के विकास का नया मार्ग प्रशस्त हो सकेगा। नरेगा के तहत अधिक से अधिक कार्य स्वीकृत करवाए जाएंगे। जिससे लोगों को रोजगार मिल सकेगा।n

सोवा में बिजली समस्या के समाधान की मांग पर भाटी ने अगले दस दिनों में 33केवी का अतिरिक्त जीएसएस लगवाने की बात कही। भाटी ने बिजली विभाग के एक्सईएन को गांव में बिजली से जुड़ी समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। महियों की ढाणी व सिंधु मोरखाणा में भी नया 33 केवी जीएसएस लगाने की संभावना का प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के लिए कहा।

n

उन्होंने कहा कि उपस्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करवाने, पशु उपस्वास्थ्य केन्द्र खुलवाने, कृषि कुंओं को कनेक्शन जारी करने व खराब ट्यूबवेल जैसी समस्याओं का भी शीघ्र समाधान करवाया जाएगा। भाटी ने कहा कि राज्य में वर्ष 2022 फरवरी तक के लम्बित कृषि कनेक्शन आगामी डेढ वर्ष में जारी कर दिए जाएंगे।

n

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय विधायक गिरधारी लाल महिया ने क्षेत्र में कृषि व बिजली से जुड़ी समस्याओं के समाधान की बात कही। उन्होंने कहा कि सोवा ग्राम पंचायत में विधायक निधि कोष से कई विकास कार्य करवाए गए हैं। जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल ने ग्राम पंचायत की आवश्यकताओं के मद्देनजर 10 लाख रुपए के कार्य जिला परिषद से करवाने की घोषणा की।

n

इस अवसर पर ग्राम पंचायत सोवा की ओर से ऊर्जा मंत्री ने उपस्थित सरपंचों, जिला परिषद सदस्यों, पंचायत समिति सदस्यों, पूर्व सरपंचों आदि का साफा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में सोवा सरपंच लिछमी देवी, उपसरपंच बजरंग सिंह, देशनोक नगरपालिका के अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा, पीराराम, पूर्व सरपंच करणीसिंह, रामचंद्र भांभु, देशनोक करणीमाता मंदिर के पूर्व चैयरमैन नारायणदान, अधीक्षण अभियन्ता डिस्कॉम राजेन्द्र मीना, ओएसडी भूपेन्द्र भारद्धाज सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व आमजन उपस्थित रहे।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page