गौ सेवा का किया आह्वान: श्रीकृष्ण कथा में गायों के लिए इकठ्ठा किया सहयोग, गौशालाओं में होगा वितरित

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा के बागड़ी शिव मंदिर के पास राठी प्लॉट में आयोजित हो रही तीन दिवसीय संगीतमय श्री कृष्ण कथा में महाराज कन्हैया लाल पालीवाल ने कहा कि भगवान ने हमें पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति प्रेम की सीख श्रीगिरिराज धरण बन कर दी है। महाराज ने वर्तमान समय में निरोग रहने के लिए अधिकाधिक पेड़ लगाने की प्रेरणा दी। इस दौरान प्रभु प्रेमी महाराज के प्रत्येक कथा में संकल्प अनुसार गौ सेवार्थ आर्थिक सहयोग किया गया, यह राशि शनिवार को कथा के तीसरे दिन गौशालाओं को भेंट की जाएगी। महाराज ने वर्तमान में गौ माता के संकट लंपी रोग पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रत्येक धर्म प्रेमी को गौ सेवा और उपचार में लग जाने का आह्वान किया। इस दौरान कथा में वेटरनरी डॉक्टर भवानी शंकर कुमावत ने लंपी रोग के लक्षण सावधानियां और उपचार के बारे में लोगों को जागरूक किया।n

कई लोगों ने दिया सहयोगnइस दौरान शिवरतन सोनी, समाजसेवी सुरेश झंवर, पार्षद राधेश्याम लखोटिया, नेमीचंद तोषनीवाल, मुकेश लखारा, पार्षद गोपीकिशन तिवारी, पूर्व पार्षद रामेश्वर सैनी, समाज सेवी उमेदसिंह चरकड़ा, भोजराजसिंह, मदन लाल सोनी, पवन चांडक, जुगल किशोर तिवारी, दिनेश शास्त्री, महिला मंडल की समाजसेवी उर्मिला तापड़िया, राधामणि चितलंगी, सरला अग्रवाल, मंजू लोहिया, मैंना तापड़िया, प्रिया राठी, गोकल पवार, ओम पारीक, बाबूलाल, नरेंद्र राजपुरोहित आदि व्यवस्थाओं में सहयोग दे रहे हैं।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page