ग्रामीण ओलंपिक के बहिष्कार की चेतावनी: ग्रामीण बोले- मूंदड़ के शारीरिक शिक्षक का डेपुटेशन निरस्त हो
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा उपखण्ड व मुंदड भगवानपुरा ग्रामीणें ने संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर राउमावि मुंदड़ के शारीरिक शिक्षक की प्रतिनियुक्ति एसडीएम कार्यालय बीकानेर से निरस्त करवाने की मांग की। अन्यथा ग्रामीण ओलंपिक खेल बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी है। ज्ञापन में बताया कि शारीरिक शिक्षक गिरधारीदान बिठु लंबे समय से उपखंड कार्यालय बीकानेर में प्रतिनियुक्ति पर है। इसके लिए 12 व 13 अगस्त को बच्चों ने विद्यालय की ताला बंदी की थी। 13 अगस्त को तालाबंदी खोलने से पहले राजकुमार शर्मा ने आश्वाशन दिया था कि आज रिलीव करता हूं जो अभी तक रिलीव नही हुए हैं। अतः गिरधारी दान की प्रतिनियुक्ति निरस्त करें।nnग्रामीण ओलंपिक के बहिष्कार की चेतावनीnnग्रामीणों ने कहा राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 29 अगस्त को शुरू हो रहे है इस खेल में शारीरिक शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका है, अतः इसे पाबंद करे या फिर शारीरिक शिक्षक का पद खाली कर यहां पर दूसरा शारीरिक शिक्षक लगाया जाए। राउमा विद्यालय होने के बावजूद विद्यालय का प्रिंसिपल एक तृतीय श्रेणी अध्यापक है और उनके पास पहले से ही बीएलओ, एलडीसी, शाला दर्पण कार्य भार है। राउमावि में प्रधानाचार्य का पद भरा जाए व मुख्य सब्जेक्ट विज्ञान गणित के विषय अध्यापक का पद एक साल से रिक्त चल रहा हैं। जिसे भी भरे जाने की मांग की गई। विद्यालय में 229 छात्र अध्ययनरत है जिसमें से 62 बच्चे 9, 10 व 11 क्लास के है। ग्रामीणों ने बताया कि हमारी उक्त मांगों को अगर पांच दिवस के अंदर पूर्ति नहीं की गई तो बच्चे व ग्रामीण मिलकर मजबूरन ग्रामीण ओलंपिक खेलों का सामूहिक बहिष्कार करेंगे। ज्ञापन देने वालों में आसाराम, भंवरलाल शर्मा, रामप्रताप गोदारा, निम्बाराम, गणेशाराम बजरंगसिंह आदि शामिल रहे।