छात्र संघ चुनाव 2022: नोखा के 2 कॉलेजों में 19 उम्मीदवार, आज तय होगा मैदान में कितने रहेंगे, नामांकन वापसी आज 2 बजे तक
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। मांगीलाल बागड़ी राजकीय महाविद्यालय नोखा सोमवार को तीन बजे तक छात्रसंघ चुनाव-2022 के सभी पदों पर 15 नामांकन भरे गए। प्राचार्य डॉ दिग्विजय सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए आठ, उपाध्यक्ष पद हेतु तीन तथा महासचिव व संयुक्त सचिव पद हेतु दो-दो नामांकन पत्र प्राप्त हुये। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ सत्यनारायण राजपुरोहित ने बताया कि अध्यक्ष पद हेतु कैलाश, जगदीश बारूपाल, दुर्गा राम, देव किशन, नवीन जैन, प्रदीप कुमार, मोनिका शर्मा एवं विक्रम सारस्वत ने नामांकन पत्र भरा। उपाध्यक्ष पद हेतु मोनिका उपाध्याय, राजूराम नायक एवं सीताराम सुथार ने नामांकन पत्र भरा। महासचिव पद हेतु संजू मेघवाल एवं कुंदन अग्रवाल ने नामांकन पत्र भरा। संयुक्त सचिव पद हेतु मयंक मोदी एवं रणवीर सिंह ने नामांकन पत्र भरा। कक्षा प्रतिनिधि हेतु एक भी नामांकन प्राप्त नहीं हुआ। नामांकन पत्रों की जांच के बाद वैध नामांकन पत्रों की सूची मंगलवार को सुबह 10 बजे जारी होगी । वैध नामांकन वाले उम्मीदवार मंगलवार को ही सुबह 11 बजे से 02 बजे तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं तथा नामांकन वापसी के बाद दोपहर 02 बजे पश्चात चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची चस्पा की जायेगी। उम्मीदवारों को चुनाव आचार संहिता लिंगदोह समिति की सिफारिशों की जानकारी देने एवं अभिकर्ता नियुक्ति हेतु बैठक आयोजन 25 अगस्त 2022 को होगी।nnnnछात्रों में दिखा उत्साह:- कॉलेज छात्रसंघ चुनाव के नामांकन जमा हो गए। एबीवीपी द्वारा घोषित व निर्दलीय उम्मीद्वारों ने नामांकन भरे। खासकर दोपहर 1 से 3 बजे के बीच में कॉलेज में गहमागहमी रही। प्रत्याशी के समर्थन के भीड़ जुटाकर ताकत दिखाई गई। कुछ कारों के ऊपर आए। कुछ ढोल नगाड़ों के साथ। कुछ प्रत्याशियों को उनके समर्थक कंधों पर बैठाकर लेकर आए। कोरोना के कारण दो साल बाद कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव की रौनक देखने को मिली है। इस दौरान नोखा पुलिस मुस्तैद रही।nnएनएसयूआई नहीं है दौड़ में:- नोखा की बागड़ी कॉलेज में एनएसयूआई काफी सालों से दौड़ में ही नहीं है। नोखा की बागड़ी कॉलेज में एबीवीपी व निर्दलीयों के बीच में टक्कर देखी जा रही है।nnजैन कॉलेज में चार पदों के लिए चार नामांकन:- छात्र संघ चुनाव 2022 श्री जैन आदर्श महाविद्यालय नोखा में छात्रसंघ चुनाव के अंतर्गत 4 प्रत्याशी विभिन्न 4 पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए। मुख्य चुनाव अधिकारी जयकरण चारण ने बताया कि भवानी प्रताप सिंह सांदू ने अध्यक्ष पद के लिए, अशोक नाई ने उपाध्यक्ष पद के लिए, हरिओम शर्मा ने महासचिव पद के लिए, चांदरतन डागा ने संयुक्त सचिव पद के लिए अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किये। 23 अगस्त को 3 बजे तक प्रत्याशी अपना नाम वापिस ले सकते है।