छात्रसंघ चुनाव की तैयारियां तेज: प्रत्याशियों को आचार संहिता की पालना के लिए कॉलेज प्रशासन और सीआई ने ली बैठक
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। छात्रसंघ चुनाव के प्रत्याशियों को आचार संहिता की पालना के लिए मांगीलाल बागड़ी राजकीय महाविद्यालय नोखा में बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. सत्यनारायण राजपुरोहित ने बताया कि महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव-2022 हेतु मतदान 26 अगस्त 2022 को सुबह 08 बजे से 01 बजे तक होगा। महाविद्यालय परिचय पत्र के अभाव में मतदान देने का अधिकार किसी छात्र को नहीं होगा।n
महाविद्यालय में कुल 2299 मतदाता, जिसमें 1207 छात्र और 1092 छात्राएं है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बैठक में सभी प्रत्याशियों को लिंगदोह समिति की सिफारिशों और आचार संहिता का अक्षरशः वाचन कर अनुपालनार्थ अवगत करवाया गया और बताया गया कि मतदान शुरू होने के 24 घंटे पूर्व से मतदान केन्द्र के 100 मीटर परिधि में चुनाव प्रचार-प्रसार और याचना निषेध है। समस्त निर्देशों की प्रतियां भी उम्मीदवारों को वितरित की गई।
n
विजय रैली और जुलूस नहीं निकालने के लिए पाबंद किया गया। मतदान अभिकर्ता नियुक्ति प्रपत्र भी वितरित किये गये। बैठक में नोखा थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगीड़ ने अवगत कराया कि सभी प्रत्याशियों द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन व अवांछित गतिविधि करने पर भारतीय दंड संहिता 1860 के कुछ प्रावधान भी छात्र संघ चुनाव पर लागू होगें। बैठक में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं व्यवस्था पूर्ण मतदान करवाने के निर्देश दिए।