राजकीय मांगीलाल बागड़ी पीजी कॉलेज में मतदान संपन्न:1565 छात्रों ने की वोटिंग, शनिवार को होगी मतगणना
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा के राजकीय मांगीलाल बागड़ी पीजी कॉलेज नोखा में छात्र संघ चुनाव 2022 में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। इस दौरान 68.07 प्रतिशत (1565) मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। निर्धारित समय तक मतदान समाप्त होने पर प्रसाशन ने राहत की सांस ली। कॉलेज में 2299 मतदाता है। मतदान समाप्त होने के बाद प्रत्याशी समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी की।nnपुलिस ने सड़क से दूर हटाकर छात्रों को रवाना किया। कॉलेज के बाहर मेले जैसा माहौल बना। SDM स्वाति गुप्ता, तहसीलदार नरेंद्र बापेडिया, सीओ भवानी सिंह, सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़, SI भोलाराम, ASI शंभू सिंह, गोविंद सिंह, राजूराम, सुरेश सिंह, सुरेश सिंह, श्रवणराम सहित जवान मौजूद रहे। 12 बजे तक कॉलेज के 2299 छात्रों में कुल 1356 छात्रों ने मतदान किया। कुल 58.98 प्रतिशत मतदान हो चुका है। वहीं 9 बजे तक 533 मतदाताओं ने मतदान किए, जो 23.18 % मतदाता है।nn4 पदों पर 15 प्रत्याशी:- फोर्स की मौजूदगी में मतदान के बीच परिसर और आसपास काफी गहमागहमी बनी हुई है। चुनाव में 2299 मतदाताओं को अपना प्रतिनिधि चुनने का मौका मिलेगा। चुनाव में चार प्रमुख पदों पर 15 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिसमें अध्यक्ष के लिए सात, उपाध्यक्ष के लिए तीन, महासचिव व संयुक्त सचिव के लिए दो प्रत्याशी मैदान में है। ऐसे में छात्रसंघ के 15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 27 अगस्त सुबह 10 बजे के बाद होगा।nnलग्जरी वाहनों में पहुंचे मतदाताnनोखा कॉलेज में मतदान के लिए मतदान करने लग्जरी वाहनों स्कॉर्पियो, फॉर्च्यूनर आदि वाहनों से पहुंचे।nnछात्रसंघ चुनाव को लेकर बागड़ी कॉलेज को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया है। कॉलेज परिसर व बाहर नोखा सीओ भवानीसिंह व थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ के नेतृत्व में कड़े बंदोबस्त किए गए है।nnथानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि अनावश्यक घुमने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। कॉलेज परिसर में सुरक्षा के लिए 10 पॉईट निर्धारित किए गए। जहां पुलिस के करीब 60 जवान तैनात है। सीओ ऑफिस रोड़, बीकासर रोड़, चैनल गेट, एंट्री गेट, एग्जिट गेट, मतदान केन्द्रों पर पुलिस मुस्तैद है।nnनोखा कॉलेज के बूथ से 200 मीटर दूरी पर वाहनों को रुकवायाnमुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ सत्यनारायण राजपुरोहित ने बताया कि महाविद्यालय परिचय पत्र के अभाव में मतदान देने का अधिकार किसी छात्र को नहीं होगा। मतदान हेतु चार बूथ बनाये गए है। कक्ष नंबर 16 में बीए-द्वितीय और एमएए व एमएससी के 587, कक्ष नं 17 में बीए-प्रथम और बीएससी-प्रथम के 621 , कक्ष नंबर 20 में बीए तृतीय और बीएससी तृतीय के 558 तथा कक्ष नंबर 21 में बीकॉम प्रथम, द्वितीय व तृतीय और बीएससी द्वितीय के 533 मतदाता अपना मतदान करेंगे।