मतगणना की तैयारियां, कुछ ही देर में होगी शुरू: मतगणना स्थल के बाहर प्रत्याशियों और समर्थकों की भीड़, निर्दलीय व एबीवीपी में कड़ी टक्कर, देखें झलकियां
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। मांगीलाल बागड़ी राजकीय महाविद्यालय नोखा में छात्रसंघ चुनाव 2022 के तहत मतदान शांतिपूर्ण होने के बाद आज मतगणना शुरू हो गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ सत्यनारायण राजपुरोहित ने बताया कि महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव-2022 के तहत महाविद्यालय में कुल 2299 वोट थे, जिसमें से 1565 वोट पोलिंग हुए, इस प्रकार महाविद्यालय में शांतिपूर्ण रूप से 68.07 प्रतिशत मतदान हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि महाविद्यालय में मतदान हेतु चार बूथ बनाये गये थे। पीठासीन अधिकारियों की रिर्पोट के अनुसार कक्ष नं. 16 में 424, कक्ष नं. 17 में 409, कक्ष नं. 20 में 352 तथा कक्ष नं. 21 में 380 वोट पोलिंग हुए। मतगणना प्रभारी डॉ रणवीरसिंह ने बताया कि मतगणना शनिवार को प्रातः 10 बजे से होगी। मतगणना महाविद्यालय में ही होगी, जिसकी समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। ज्ञात रहे कि अध्यक्ष पद के 07 उम्मीदवार, उपाध्यक्ष पद के 03, महासचिव एवं संयुक्त सचिव पद हेतु 2-2 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। मतगणना के दौरान केवल प्रत्याशियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। पुलिस व प्रशासन ने मतपेटियां सील करवाकर स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी की निगरानी में पुलिस सुरक्षा के बीच रखावाया। कॉलेज के अंदर बाहर पुलिस की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई।nnकॉलेज बना छावनी:- नोखा पुलिस ने कॉलेज चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के लिए कॉलेज एरिया को छावनी में तब्दील कर दिया। मतदान शुरू होने से पहले से नोखा सीओ भवानीसिंह इंदा व थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ के नेतृत्व में करीब 60 जवान मुस्तैद रहे। चुनाव के दौरान नोखा एसडीएम स्वाति गुप्ता व तहसीलदार नरेन्द्र बापेड़या ने चुनाव व्यवस्था का जायजा लिया।nnचुनाव में दिखा उत्साह:- नोखा में चुनाव के दौरान सुबह से ही मतदाताओं की लाईने लगी रही। मतदान के पश्चात सभी प्रत्याशियों ने विक्ट्री का मार्क बनाकर अपनी अपनी जीत का दावा किया। कॉलेज परिसर के बाहर प्रत्याशियों को मतदान करवाने जुटे समर्थक अपने अपने प्रत्याशियों के जीत हार की जोड़ बाकी कर रहे थे। मतदान समाप्ति के बाद एबीवीपी व निर्दलीय समर्थकों ने जमकर नारे बाजी की।nnएक फर्जी मतदान करते हुए एक को पकड़ा:- महाविद्यालय में महाविद्यालय प्रशासन द्वारा एक छात्र को फर्जी मतदान करते हुए पकड़ा है। जिसे कॉलेज प्रशासन द्वारा नोखा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि फर्जी मतदाता थावरिया निवासी रामदयाल जाट को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है।nnदेवर के पक्ष मतदान करवाने आई सरपंच भाभी:- निर्दलीय उम्मीद्वार देवकिशन सारण के पक्ष में मतदान करवाने के लिए सोमलसर सरपंच व उम्मीदवार की भाभी प्रियंका सारण भी कॉलेज के आगे डटी रही व छात्र छात्राओं से निर्दलीय उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने का आग्रह करती नजर आई।nnसड़क पर खड़ा एक व्यक्ति हुआ घायल:- मतदान के दौरान मतदान केन्द्र से 200 मीटर दूरी पर भीड़ को रखा गया। इस दौरान एक तेज गति से आई बोलेरो अनियंत्रित हो गई। जिसकी चपेट में आने से बेरासर निवासी दिनेश घायल हो गया। जिसे घायल अवस्था में बागड़ी अस्पताल लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार किया गया।