गौशाला में आयोजित हुआ महायज्ञ; महामारी से पीड़ित गौमाता को स्वस्थ करने की कामना, नोखा विधायक व नोखा चेयरमैन ने यज्ञ में दी आहुतियां
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा सहित राज्य में गौवंश पर लम्पी रोग के रूप में आई महामारी से पीड़ित गौमाता को स्वस्थ करने की कामना के साथ शुक्रवार को अमावस्या के दिन श्रीगंगा गौशाला परिसर में महायज्ञ का आयोजन किया गया। नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई सत्पनिक और नोखा नगरपालिका के अध्यक्ष नारायण झँवर सपत्निक मुख्य यजमान के रूप में यज्ञ में आहुतियां देते हुए भगवान से गौवंश में आई महामारी को जड़ मूल से नष्ट कर गौमाता की रक्षा करने की प्रार्थना की। नोखा के विद्वान पंडितों आचार्यो वासुदेव शास्त्री, हनुमान महाराज पांडिया, आसू महाराज सहित अनेक पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण करके यज्ञ करवाया गया। इस दौरान श्री गंगा गौशाला के संरक्षक केशरीचंद गोलछा, श्रीनिवास झँवर, गौशाला अध्यक्ष निर्मल भूरा, मंत्री भंवरलाल राठी, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवाड़ी सहित कार्यकारिणी सदस्य व गौशाला स्टाफ व नोखा के गणमान्यजनों व महिलाऐं उपस्थित रही। राजस्थान सरकार के पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झँवर ने भी यज्ञ का दर्शन कर पंडितों से आशीर्वाद लिया। गोपाल तापड़िया, राधेश्याम मल, सतीश कुमार झंवर, कन्हैयालाल तापड़िया, इन्द्रचंद मोदी सहित अनेक कार्यकर्ता व्यवस्था संभाले हुए थै। इस महायज्ञ के प्रेरणादाता मदनलाल झँवर रहे। श्री गंगा गौशाला अध्यक्ष निर्मल भूरा ने कार्यकारिणी सदस्यों सहित भामाशाहों, दानदाताओं और आमजन से इस संकट की घड़ी में तन, मन, धन से गोसेवार्थ धन देने की अपील की। बिजली बोर्ड के कार्मिकों का भी सहयोग रहा।nnनोखा विधायक बिश्नोई ने श्री गंगा गौशाला को एम्बुलेंस देने की घोषणा:- श्री गंगा गौशाला नोखा द्वारा पिछले दिनों नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई से एक पशु एम्बुलेंस विधायक कोटे से गौशाला को देने की मांग की थी। विधायक ने उसी दिन आश्वासन दे दिया था,लेकिन शनिवार को अमावस्या के दिन गौशाला में आयोजित महायज्ञ में मुख्य यजमान के रूप में आये तब श्री गंगा गौशाला को 15 लाख की एम्बलेंस देने की स्वीकृति पत्र साथ लेकर आये और नोखा की गंगा गौशाला अध्यक्ष निर्मल भूरा, मंत्री भंवरलाल राठी और कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवाड़ी को यह स्वीकृति पत्र सौंपा। श्री गंगा गौशाला कार्यकारिणी ने नोखा विधायक का आभार जताया।