नोखा में फिर धंसी नकारा खान, खड्डे में गिरी गौवंश, कड़ी मशक्कत से निकाला
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।।नोखा के वार्ड नंबर 10 में रविवार को एक बार फिर नकारा खान धंस गई। खान 10 में से जमीन का 30 बाई 20 फुट का ऐसा धंस गया, जिससे गहरा गड्ढा बन गया। इस दौरान एक गौवंश भी उस गड्ढे में गिर गया। मौके पर उपस्थित रामस्वरूप बिश्नोई ने खान धंसने की सूचना नोखा नगरपालिका के पार्षद देवकिशन चांडक को दी। पार्षद देवकिशन चांडक व समाजसेवी श्रीगोपाल चांडक मौके पर पहुंचे व नगरपालिका की जेसीबी व कार्मिकों की टीम को बुलाया व जेसीबी की मदद से गौवंश के बाहर आने का रास्ता बनाया व बड़ी मुशक्कत के बाद गौवंश को बाहर निकाला। पिछले माह भी यहाँ एक खान धंसने से एक मकान की दीवार जमीदोंज हो गई थी। खान धंसे जाने की घटना से यहाँ निवास करने वाले गरीब परिवारों में भय का माहौल है।nnनगरपालिका ने कर रखी है मुनादी:- नोखा में खानों पर बसने वाले लोगो को मुनादी कर बरसात के मौसम में अन्यत्र चले जाने की हिदायत दे रखी है, लेकिन यहाँ बसने वाले गरीब परिवार को अन्य कोई ठिकाना नही होने के कारण इन नकारा खानों पर बसने के लिए मजबूर है