करणी एनिमल वेलफेयर फाउंडेशन का गायों के लिए मेडिकल कैंप: 500 से ज्यादा लम्पी ग्रस्त गौ माताओं को दी चिकित्सा सुविधाएं, आयुर्वेदिक काढ़ा से कर रहे इलाज, 50 हजार लड्डू व 5 हजार मलहम डिब्बे किए वितरित
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। गोवंश में आपदा के रूप में आई लम्पी बीमारी के इस मुश्किल समय में करनी एनिमल वेलफेयर फाउंडेशन की टीम द्वारा निराश्रित गोवंश हेतु आयुर्वेदिक काढ़ा, लड्डू और गोवंश के घाव हेतु मलहम क्रीम का निर्माण कर बड़े स्तर वितरण पर किया जा रहा है। संस्थान के अध्यक्ष रमेश जी सोनी ने बताया कि अब तक संस्थान की टीम ने पिछले 1 महीने में 50 हजार से ज्यादा आयुर्वेदिक लड्डू का वितरण किया है। साथ ही अभी तक 5 हजार से अधिक मलहम के डिब्बे निराश्रित गोवंश के लिए बांटे जा चुके है।n
n
n
संस्थान के संस्थापक डॉ भवानी एस जालप ने बताया कि अब तक 500 से अधिक लम्पी ग्रस्त गौ माताओं को आपातकालीन स्थिति में चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है, साथ ही संस्थान द्वारा स्थापित तरह रेस्क्यू सेंटर में 100 से ज्यादा गोवंश को शिफ्ट किया जा चुका है। संस्था द्वारा नोखा क्षेत्र की विभिन्न गोशालाओं और अन्य क्वारनटीन सेन्टरो पर लम्पी बीमारी हेतु चिकित्सा शिविरो का आयोजन किया जा रहा है और संस्थान द्वारा पशु रोग नियंत्रण कक्ष हेल्प लाइन नम्बर स्थापित किया गया है। आप सभी निराश्रित गोवंश हेतु निशुल्क परामर्श 800570 2855 की सेवा का लाभ उठा सकते हैं और मलहम, औषधि युक्त आयुर्वेदिक लड्डू प्राप्त कर सकते हैं संस्थान द्वारा अब तक रुद्रशक्ति फोर्स टीम के साथ मिलकर सैकड़ों गोवंश की जान बचाई है। इस सामूहिक टीम में रमेश सोनी, दिनेश सुथार, प्रभु सुथार, गोपाल जोशी, श्याम पंचारिया, गोपाल, एमएलबी कॉलेज अध्यक्ष देवकिशन सारण, मनमोहन, नवीन तापड़िया, युगल, उमेश छिंपा, गौरीशंकर पशुधन सहायक सूर्य प्रकाश, हरिशंकर, कानाराम प्रजापत, श्याम महाराज रोडा, राधेश्याम सोनी, सीए ललित गोलछा, जेठाराम जालप, प्रकाश, महावीर भार्गव इत्यादि इस गौ सेवा के पुण्य कार्य में दिन-रात जुटे हैं। जन-सहयोग से यह सेवा निराश्रित गोवंश के लिए निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है।
nn
n