ब्लॉक स्तरीय शिक्षक दिवस मनाया: नोखा में 3 शिक्षकों का किया सम्मान, सक्षम राष्ट्र के निर्माण का किया आह्लान
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। शिक्षक दिवस पर ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में हीराबाई राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नोखा में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि उद्योगपति और समाजसेवी धर्मचंद कुलरिया ने कहा कि शिक्षक समाज में चाहे जो बदलाव ला सकता है। शिक्षक के हाथ में विकास और विनाश दोनों होते हैं, आज समाज को शिक्षक और उनकी समस्याओं को समझ कर उनके समाधान हेतु आगे आना होगा। तभी हम एक सक्षम राष्ट्र का निर्माण कर सकेंगे।n
तीन शिक्षकों का सम्मानnब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल कुमार भूरा ने कहा कि आज शिक्षक दिवस पर समाज को प्रत्येक शिक्षक का सम्मान करते हुए उनसे जुड़कर उनके योगदान का आभार वक्त करना चाहिए। ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में 3 शिक्षकों का सम्मान किया गया। जिसमें राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सुथारो का बास नोखा से व्याख्याता द्वारकाप्रसाद सुथार, शहीद बजरंग लाल डेलू उच्च प्राथमिक विद्यालय काकड़ा दक्षिण से अध्यापक राकेश पारीक तथा अध्यापिका उर्मिला कड़वा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सिंधु को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह, श्रीफल, साफा, शॉल से सम्मानित किया गया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी माया बाजाड़ ने कहा कि शिक्षक सदैव शिक्षार्थी बनकर अपने ज्ञान में निरंतर वृद्धि करते हुए नवाचार व नवीन तकनीक को अपनाते हुए शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर रहना चाहिए।