मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष का नोखा दौरा: पुलिस स्टेशन व सीएचसी का किया निरीक्षण, आमजन की सुविधाओं के लिए दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास ने सोमवार को नोखा पुलिस थाने और सीएचसी का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।n
पुलिस थाने का निरीक्षण करते हुए व्यास ने कहा कि थाने में महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग टॉयलेट सुविधाएं दी जाए। उन्होंने बैरक का निरीक्षण किया तथा दर्ज प्रकरणों के बारे में जाना। इस दौरान कहा कि थाने में अपनी समस्या लेकर आने वाले आमजन के साथ सहज रुप से व्यवहार किया जाए। पुलिस को आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय की भावना को चरितार्थ किया जाए।
nn
n
n
वहीं व्यास ने नोखा के सीएचसी केंद्र का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएचसी में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया प्राथमिकता से पूरी करवाई जाए। जिससे आमजन को यहां उपलब्ध सभी जांच व अन्य सुविधाएं मिल सके। अस्पताल में सभी दवाएं उपलब्ध रहे। निशुल्क जांच सुविधाओं का भी आमजन को लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर नोखा एसडीएम स्वाति गुप्ता, सीओ भवानी सिंह इंदा व नोखा थाना अधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ उपस्थित रहे।