खम्मा खम्मा से गूंज उठा नोखा क्षेत्र, देखें विशेष मंदिरों से फोटो सहित खबर
n
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखागांव से रोड़ा रामदेवजी की खेजड़ी के दर्शन के लिये शिवसंघ के तत्वावधान में 16 वीं बार संघ नाचते, गाते बाबा की रामदेवजी की खेजड़ी पहुंचकर धोक लगाया। संघ में महिला, बच्चे, बुजुर्ग, युवा डीजे की धुन पर बाबा के जयकारे लगाते हुए नाचते गाते हुए मुख्यमार्गो से रामदेवरा खेजड़ी पहुंचे। जहां महाभोग लगाकर प्रसाद ग्रहण किया।वहीं बजरंग संघ के तत्वावधान में ग्रामीणों ने 25 वीं पैदल यात्रा कर रोड़ा स्थित रामदेवजी के खेजड़ी पहुंचकर प्रसाद चढाकर धोक लगाया। संघ का जगह जगह स्वागत किया गया। जिसमें भारी संख्या में महिलाऐं, बच्चे व पुरूष शामिल थे। इस अवसर पर रामदेवजी की खेजड़ी पर मेले में िखलौना, मिट्टी के बर्तन, फास्टफूड की दुकानें लगी हुई थी। भारी संख्या में मैलार्थियों ने धोक लगाकर हवन में आहुतियां दी। वहीं लाडला संघ के तत्वावधान में प्रथम बार बस स्टेशन से रामदेवरा खेजड़ी पहुंचकर पैदल यात्रियों ने बाबा रामदेवजी के धोक लगाई।
nnnn
नोखा में रामदेव जी मंदिर में भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु:- भादवे की दशमी के अवसर पर सोमवार को लोकदेवता बाबा रामदेवजी के मंदिर में विशेष पूजा अर्चना हुई। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने धोक लगाकर मन्नते मांगी। नोखा की रायसर रोड़ स्थित बाबा रामदेव जी की खेजड़ी मंदिर परिसर में रामदेवजी का मेला भरा। अलसुबह से ही दर्शनार्थियों का तांता लगना शुरू हो गया। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने अनूठी पहल करते हुए एनसीसी और स्काउट के छात्रों को मैला व्यवस्था में तैनात किया। वर्दी में पुलिस के जवानों के साथ छात्रों ने डूयटी दी। सादा वर्दी में असामाजिक तत्वों पर पुलिस ने नजर रखी व व्यवस्था बनाने में लगे रहे।
nnn