अनंत चतुर्दशी:- कृष्ण मंदिर में हुई कथा, बिलनियासर में हुआ पौधारोपण
n
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा क्षेत्र में श्रद्धालुओं ने भाद्रमास के शुक्ल चतुदर्शी पर अनंत चतुर्दशी का उपवास श्रद्वा और भक्ति भाव के साथ शुक्रवार को किया। इस अवसर पर कई घरों लोगों ने अनंत का उद्यापन(अजूणा) किया। इस दिन भक्तों ने भगवान श्रीहरि विष्णु की पंडितों से कथा श्रवण के बाद अनंत डोरे को धारण किया। तत्पश्चात दोपहर में व्रत का उद्यापन कर प्रसाद ग्रहण किया। नोखा में भक्तों ने सदर बाजार में स्थित श्रीकृष्ण मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पहुंचकर अनंत की कथा सुनी। श्रीकृष्ण मंदिर में पंडित पुरूषोत्तम महाराज ने कथा सुनाई। श्रद्धालुओं को कथावाचक पंडित पुरूषोत्तम महाराज ने बताया कि शास्त्र विधि के अनुसार जो भी भक्त अनंत व्रत का उपवास करता है, निश्चित ही उस पर श्रीहरि भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है। नोखा शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में भी कई घरों में भी अनंत का उद्यापन(अर्जूना) किया गया।
n
वहीं ग्राम पंचायत बिलनियासर के राप्रावि उतरादी ढाणियां में शुक्रवार को अनंत चतुर्दशी पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानाध्यापक रामकिशन गोदारा ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा उपलब्ध करवाए गए 30 पौधों को आज अभिभावकों विद्यार्थियों तथा अध्यापक गणों के सहयोग से विद्यालय में लगवाए गए तथा सभी पौधों की सार संभाल की जिम्मेदारी विद्यार्थियों को गोद देकर सौंपी गई। इस दौरान शिक्षिका किरण बाला शिक्षक मुकेश चौधरी, धर्माराम डूकिया, सुशील कुमार कुक कम हेल्पर मुन्नी कंवर ,रामेति, ईमित्र संचालक जयनारायण खींचड सहित बन्नाराम मकवाना आदि उपस्थित रहे।
n nn